fasal.haryana.gov.in: प्राकृतिक आपदाओं ने भारतीय किसान को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया, कभी सूखा तो कभी बाढ़ या फिर अधिक बारिश को ही लेलो. इनसे किसानो का बहुत नुकसान होता है. लगातार 4-5 दिन बारिश होने से किसानो का बहुत नुकसान हुआ है. भारत के अधिकतर राज्यों में खरीफ की फसल में भारी नुकसान देखने को मिला है. इस नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से मुआबजा दे रही है. इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानो की मदद के लिए एक क्षतिपूर्ति पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) खोला है.
हरियाणा सरकार इस पोर्टल के जरिये किसानो की मदद करेगी. बारिश की वजह से कपास, धान समेत सब्जी आदि फसलों हुए भर नुकसान का मुआबजा लेने के लिए किसानो को क्षतिपूर्ति पोर्टल (fasal.haryana.gov.in) पर 72 घंटे में ख़राब फसल का फोटो अपलोड करना होगा. स्टेट गवर्नमेंट फोटो को वेरीफाइड कर कंपनसेशन किसानों को देगी. जो किसान ख़राब हुई फसल का फोटो अपलोड नहीं कर पाएगा. वह मुआबजे से छूट सकता है.
पटवारी एक सप्ताह में करेंगे वैरिफाई
हरियाणा के 22 जनपदों में पिछले सप्ताह अधिक बारिश होने की वजह से काफी फसल वर्बाद हो गई है. किसानो को मुआबजा देने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी पटवारियों को अगले 1 सप्ताह के लिए फसल नुकसान
का वेरिफिकेशन करने में लगा दिया है. सभी जिलों के पटवारी अपनी रिपोर्ट तैयार कर एडमिनिस्ट्रेशन अफसरों को सौंपेंगे. डीसी की जिम्मेदारी होगी कि वे राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजें. उसी रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
wheat crop affected by rainfail