COVID-19, COVID-19 Vaccine, COVID-19 Vaccine Registration
Covid Vaccine Registration: कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार ने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर Corona Vaccine लगवा सकते है. इस पोर्टल के जरिये सरकार का मुख्य उद्देश्श्य है कि अधिक से अधिक भारतिय नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगे. वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रशन (Covid Vaccine Registration) करने से पहले हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढें. इस आर्टिकल में बताया गया है कि किस प्रकार बिना ग़लती के COVID Vaccine Online Registration कर सकते है.
Co-Win Vaccine Registration – Highlights | |
Registration for | Covid Vaccine Registration |
Registration started form | 28 April 2021 |
Vaccination started on | 01 May 2021 at 4 PM |
Age Required for Vaccine | 18+ |
Website | cowin.gov.in |
Vaccines |
|
कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Covid-19 Vaccine Registration)
कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के तीन तरीके हैं. 1-ऐडवांस में सेल्फ रजिस्ट्रेशन, 2-ऑन द स्पॉट जाकर रजिस्टर, 3-सरकार खुद वैक्सीन के लिए संपर्क करेगी
ऐडवांस सेल्फ-रजिस्ट्रेशन: यदि आप कोरोना वैक्सीन के योग्य हैं तो Co-WIN ऐप डाउनलोड (Co-WIN APP Registration Process) कर उस पर रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु पर भी रजिस्टर कर सकते है. आप Co-WIN की वेबसाइट cowin.gov.in पर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
- सबसे पहले ऐप या वेबसाइट (cowin.gov.in ) पर जाएं
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें. एक OTP जाएगा.
- दर्ज मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
- OTP ऐंटर कर ऐप या वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं.
- नाम, उम्र, लिंग आदि जानकारी के साथ पहचान पत्र अपलोड करें.
- अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अन्य तो उसकी जानकारी दें
- जब ये जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद स्क्रीन पर आपकी अकाउंट डिटेल देखेगी
- इसके टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें
- एक मोबाइल नंबर के तहत 4 अपॉइंटमेंट्स ली जा सकती हैं.
- अपॉइंटमेंट के दिन, अपॉइंटमेंट स्लिप और फोटो आईडी ले जाना न भूलें
ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन: यदि आप सेल्फ-रजिस्टर नहीं कर पा रहे है तो नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण करा सकते है. इसके लिए एक वैध पहचान पत्र और को-मॉर्बिडिटी का सर्टिफिकेट (अगर लागू है तो) ले जाना न भूलें
फेसिलेटेड रजिस्ट्रेशन: यह तरीका राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के लिए है. टारगेट ग्रुप्स के लिए vaccination की डेट तय की जाएगी. स्वास्थ्य अधिकारी अपनी तरफ से कोशिश करेंगे कि सभी टारगेट ग्रुप्स को vaccination केंद्र तक लाया जाए. इसके लिए ASHA, ANM, पंचायती राज और महिलाओं के सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स को लगाया जायेगा.
कोरोना वैक्सीन पंजीकरण Aarogya Setu (आरोग्य सेतु) पर (Corona Vaccine Registration Process on Aarogya Setu App)
- सबसे पहले Aarogya Setu ऐप अपने मोबाइल में इंसटाल करें
- अब होम स्क्रीन पर दिए CoWIN टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद Vaccination Registration पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें
- OTP आने एक बाद OTP एंटर कर Verify पर क्लिक करें.
- इसके बाद Register for Vaccination पेज ओपन होगा.
- अब अपनी जानकारी दर्ज करें जैसे – फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि आदि.
- अब इसके बाद Register बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनें
- समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें.
वैक्सीन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स (Documents Needed for Co-Win Registration)
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- PAN कार्ड
- हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- पेंशन डॉक्युमेंट
- बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक
- मनरेगा जॉब कार्ड
- MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड
- सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड
- नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
Covid-19 Vaccine Registration – FAQ
- आयु प्रमाणपत्र और पहचान पत्र जरूर साथ ले जाएं
- आधार, वोटर कार्ड, डीएल, पासपोर्ट ही मान्य होंगे
- बीमारी से जुड़ी सभी रिपोर्ट लानी होंगी
- इन्हें देखने के बाद ही रजिस्ट्रेशन की मंजूरी मिलेगी
Leave a Reply