चंदन के तेल के फायदे (Chandan ke Tel ke Fayde) एवं नुकसान (Sandalwood Oil Health Benefits and Side Effects in Hindi): चंदन के तेल (Sandalwood Oil ke fayde) के औषधीय गुण शारीरिक समस्याओं में कितने फायदेमंद हो सकते है. इसके अलावा चन्दन तेल के फायदे (Sandalwood Oil Health Benefits), उपयोग और नुकसान के बारें में विस्तृत जानकरी आपको देने वाले है. आयुर्वेद के अनुसार चन्दन के तेल का इस्तेमाल त्वचा, बालों और सेहत के लिए सदियों से किया जा रहा है. चंदन के तेल के फायदे और नुकसान (chandan ke tel ke fayde aur nuksan) जानने से पहले जानते है इस में पाए जाने वाले पोषक तत्व और औषधीय गुणों के बारे में
चंदन के तेल के पोषक तत्व और औषधीय गुण (Nutrients and medicinal properties of sandalwood oil):- चंदन के तेल में एंटीफ्लोगिस्टिस्ट, एंटीस्पाज्मोडिक, एंटी-इंफ्लैमेटरी, कारमेटिव, सिकट्रिजेंट, एस्ट्रिजेंट आदि के अलावा एंटीसेप्टिक गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है. इसका इस्तेमाल चोट, घाव, फोड़ा, फुंसी आदि में बहुत फायदेमंद हो सकता है. औषधीय गुणों की जानकारी के बाद चंदन तेल क्या है? इसके बारे में थोड़ा जान लेते है. चंदन के तेल के फायदे के अलावा Surajmukhi Tel ke Fayde, Lemon Grass Tel ke Fayde, Laung ke Tel ke Fayde, Evening Primrose Tel ke Fayde, Machli ke tel ke fayde के बारे में जाने जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है.

चंदन तेल क्या है? (What is Sandalwood Oil?)
चंदन की लकड़ी के टुकड़ों को भाप आसवन का चन्दन का तेल तैयार किया जाता है. चन्दन के तेल में चन्दन के समान औषधीय गुण और सुगंधित होता है. जितने पुराने चादन के पेड़ से चादन का तेल बनाया जाता वह उतना ही
गुणवान और लाभकारी होता है. चंदन की तासीर ठंडी होने की वजह से इसका उपयोग कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स (लोशन, क्रीम, साबुन. इत्र, डिओडोरेंट्स), भारतीय आयुर्वेद और चाइनीज थेरेपीज में किया जाता है. भारत में सैंडलवुड ऑयल का इस्तेमाल (use of sandalwood oil) धार्मिक रूप में भी किया जाता है, जिसके इस्तेमाल से पूजा के लिए अगरबत्ती बनाई जाती है. चंदन के तेल के बारे में इतना सब जानने के बाद आर्टिकल के अगले भाग में जानेंगे चंदन के तेल के फायदे (Chandan Oil Benefits In Hindi) से जुड़ी जानकारी.
चंदन के तेल के फायदे (Sandalwood Oil Benefits in Hindi)
चंदन का तेल (Sandalwood Oil Health Benefits) स्वस्थ के लिए किस प्रकार लाभकारी हो सकता है इसकी जानकरी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़े. सूजन, जलन, स्किन, एंजाइटी, स्ट्रेस आदि में चंदन के तेल के फायदे (Chandan ke Tel ke Fayde in Hindi) निम्नलिखित है.
1. त्वचा के लिए चंदन के तेल के फायदे
चंदन के तेल में सेसक्यूटरपेनॉइड एल्कोहल्स (Sesquiterpenoid Alcohols) मौजूद होता है जो स्किन की रंगत को निखारने में मदगार साबित हो सकते है. चादन के तेल से कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाये जाते है जिनके इस्तेमाल से त्वचा को सेल्स हेल्दी बनाने में मदद मिल सकती है. इसके इस्तेमाल से स्किन का टेक्सचर भी अच्छा रहता है.
2. कील-मुहासों में फायदेमंद चन्दन का तेल
त्वचा की कई परेशानियों में चन्दन के तेल का इस्तेमाल फायदेमद साबित हो सकता है. चन्दन के तेल में एंटीसेप्टिक
गुण पाए जाते है जो कील मुहासों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते है.
3. बालों के लिए चंदन के तेल के फायदे
चंदन के तेल के फायदे बालों के लिए चमत्कारिक हो सकते है क्योकि चन्दन का तेल बालों में जमा डेड स्किन निकलने में कारगर सिद्ध हो सकता है. चन्दन का तेल बालों की समस्यों से निजात दिलाने में लाभकीर हो सकता है. बालों को सुन्दर बनाये रखने के लिए चन्दन के तेल का इस्तेमाल कर सकते है.
4.तनाव में फायदेमंद चन्दन का तेल
चन्दन के तेल में अल्फा सैंटालोल (alpha-santalol) तत्व मौजूद होता है जो तनाव चिंता जैसी परेशानियों को कुछ हद तक कम करने में मदद कर सकता है. मानसिक विकारों को दूर करने के लिए चन्दन का तेल का उपयोग किया जा सकता है.
5. एंटीसेप्टिक से भरपूर चन्दन का तेल
चन्दन के तेल में अत्यधिक एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते है जिससे बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाव करने में मदद मिल सकती है. चन्दन के तेल का एंटी-सेप्टिक गुण अंदर और बाहर दोनों जगह बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाव करने में मदद मिल सकती है.
6. सूजन में चन्दन तेल के फायदे
चन्दन के तेल में कई पोषक तत्व के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते है जिससे त्वचा की सूजन को कम करने में सकारात्मक प्रभाव मिल सकते है.
7. याददाश्त बढाए चन्दन का तेल
चन्दन की तासीर ठंडी होने के कारण चन्दन के तेल में कूलेंट गुण पाया जाता है जिससे याददाश्त को सुधरने में मदद मिल सकती है. चन्दन का तेल तनाव और डिप्रेशन की समाया को दूर कर याददाश्त को बढ़ने में मददगार साबित हो सकता है.
8. अनिद्रा में चन्दन के तेल के फायदे
चन्दन के तेल से सिर की मसाज की जाये तो अनिद्रा की शिकायत दूर हो सकती है क्योकि चन्दन के तेल में सैंटालोल (Santalol) नामक तत्व पाया जाता है जो अनिद्रा में सुधार कर नीद को बेहतर करें.
9. शरीर की दुर्गंध मिटाए चन्दन का तेल
चंदन के तेल में अल्फा सैंटालोल (alpha-santalol) नामक तत्व मौजूद होता है जो शरीर की दुर्गंध को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. चन्दन के तेल से विभ्भिन प्रकार के परफ्यूम्स बनाये जाते है जिनके इस्तेमाल से शरीर की दुर्गंध सी निजात मिल सकती है.
10. दांतों के लाभकारी चन्दन का तेल
चन्दन का तेल अनगिनत गुणों का भंडार होता है जो कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता है. इसके अलावा चन्दन का तेल मुंह के मोमुली, मसूड़ों से खून आदि को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है
चन्दन के तेल के 10 फायदे जानकर आप इसको इस्तेमाल करने लगोगे. इसके बाद जानते है चन्दन के तेल को कैसे किया जाता है.
चन्दन के तेल का उपयोग कैसे करें (How to Use Sandalwood Oil in Hindi)
चन्दन का तेल इस्तेमाल करने के अनगिनत तरीके हो सकते है. अगर चन्दन के तेल का सही तरीके से उपयोग किया जाये तो इसके औषधीय गुणों में की मात्रा बाद जाती है. चन्दन का तेल उपयोग करने के निम्नलिखत तरीके हो सकते है.
चन्दन के तेल का उपयोग (Use of Sandalwood Oil)
1. तनाव को दूर करने के लिए चादन के तेल से सिर की मसाज कर सकते है.
2. चादन के तेल की 2-3 बूदें बॉडी ऑयल के साथ उपयोग कर सकते है.
3. चादन के तेल की 1-2 बूदें रूई पर डालकर सूखने से फयदेमंद हो सकती है.
4. शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए बूंदें नहाने वाले पानी में डालकर नाहा सकते है.
5. व्यंजनों का स्वाद बढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में इसकी कुछ बूंदे डाल सकते हैं.
6. चन्दन के तेल का इस्तेमाल आप अपने अनुसार कर सकते है.
चन्दन के तेल के नुकसान (Side Effects of Sandalwood Oil)
चंदन के तेल के फायदे (health benefits of sandalwood oil) कई परेशानियों में लाभकारी साबित होता है लेकिन इसके इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान भी हो सकते है. चन्दन तेल के नुकसान (Side Effects of Sandalwood Oil in Hindi) क्या हो सकते है इसकी जानकरी निम्नलिखित है.
चंदन के तेल के नुकसान
1. संवेदनशील त्वचा वाले लोगो को एलर्जी की परेशानी हो सकती है
2. गर्भावस्था के समय चंदन के तेल का उपयोग करने बचे.
3. अत्यधिक मात्रा में चंदन के तेल का उपयोग (uses of sandalwood oil) करने से नुकसान हो सकता है.
इस लेख के जरिये चंदन के तेल के फायदे, चंदन का उपयोग कैसे करें और चंदन के तेल के नुकसान के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Chandan ke Tel ke Fayde aur Nuksan (Sandalwood Oil Health Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि चंदन के तेल के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply