किसानों के हितों को ध्यान में रखकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने करीब 8.5 लाख किसानों और उनके परिवारों को साल 2021-22 के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Plan) के दायरे में लाने का फैसला किया है. जिसको जानकार किसान बहुत खुश है. ‘जे’ फॉर्म और ‘गन्ना तौल पर्ची’ वाले सभी किसान इस स्वास्थ्य योजना के लिए पात्र होंगे. वित्त, सब्सिडी दावों और कर छूट का लाभ उठाने के लिए ‘जे’ फॉर्म की जरूरत होती है
अब तक सबसे बड़ा ऐलान
पंजाब सरकार के इस ऐलान बाद राज्य के 8.50 लाख किसान व उनके परिजन इस योजना से जुड़ जायेंगे. इस योजना के अंतर्गत किसान व उनके परिजन की समस्याओं का निदान करने के लिए उनको आर्थिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
किसानों को स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक वेब पोर्टल की शुरूआत की है. अब किसानों को पहले की तरह खुद से आवेदन करने के लिए बाजार समिति कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. अब वे पोर्टल के जरिए ही किसान भाई आवेदन कर सकते हैं.
सराकर भरेगी किसानों का प्रीमियम
पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष लाल सिंह ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रीमियम की राशि का भुगतान करने का फैसला लिया है. किसानों को प्रीमियम की राशि का भुगतान नहीं करना होगा. जिसे सुनकर प्रदेश के किसानें की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
Leave a Reply