ब्रोकली के फायदे (Broccoli ke Fayde): ब्रोकली (Broccoli khane ke Fayde) के पौष्टिक तत्वों और गुणों के आधार पर यह कहना गलत नहीं है कि ब्रोकली का सेवन (Benefits Of Broccoli) शरीर को स्वस्थ बनाये रखने में उपयोगी माना जाता है. क्योकि ब्रोकली (Broccoli in hindi) में विभ्भिन प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है जो ब्रोकली को स्वास्थवर्धक बनाने में सहायक होते है. ब्रोकली का सेवन वजन घटने से लेकर कई स्वस्थ समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकते है. ऐसे में कृषि दिशा के इस लेख में ब्रोकली खाने के फायदे और नुकसान (Broccoli ke Fayde aur Nuksan) के साथ इसके उपयोग की विस्तारपूर्वक जानकारी आप तक साझा कर रहे है. लेकिन उससे पहले ब्रोकली क्या है यह जानेगे.
ब्रोकली के बारे में पूरी जानकरी (What is Broccoli in Hindi)
सफेद गोभी की तरह दिखने वाली हरी गोभी को ब्रोकली कहते हैं लेकिन इसका स्वाद सफ़ेद गोभी से भिन्न होता है. ब्रोकली का वैज्ञानिक नाम ब्रासिका ओलेरेसिया वैराइटी इटैलिका (Brassica oleracea var. italica) है. जोकि फेमिली क्रुसीफेरी (Cruciferea) कुल से ताल्लुक रखता है. ब्रोकली का पौधा हरा और फल हरे या बैंगनी रंग का होता है. ब्रोकली कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है. ब्रोकली कई प्रकार की पाई जाती है. जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

ब्रोकली के प्रकार – Types of Broccoli in Hindi
1. कालाब्रेसी ब्रोकली (Calabrese broccoli)
2. ब्रोकली राब या रेब (Broccoli raab or rabe)
3. ब्रोकोफ्लोवर (Broccoflower)
4. अंकुरित ब्रोकली (Sprouting broccoli)
5. गई-लन ब्रोकली (Gai-lan)
6. पर्पल कॉलीफ्लॉवर (Purple cauliflower)
ब्रोकली क्या है (what is broccoli) और ब्रोकली के प्रकार (Types of Broccoli) जानने के बाद अब जानते है ब्रोकली में पाए जाने वाले पोषक तत्वों (Broccoli Nutrition Facts and Health Benefits) के बारे में.
ब्रोकली के पोषक तत्व (Nutritional Value of Broccoli in Hindi)
ब्रोकली खाने (Broccoli Nutrition Facts and Health Benefits) से पहले उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे जानना अति आवशयक है. ब्रोकली में कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, विटामिन -बी6, फोलेट, कॉलिन, विटामिन-ई, विटामिन-के, फैटी एसिड, विटामिन-ए, बीटा कैरोटीन आदि पोषक तत्व पाए जाते है जो शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकते है. सर्दियों में ब्रोकली खाने के फायदे (Benefits Of Eating Broccoli In Winter) अनगिनत हो सकते है जिनको जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.
ब्रोकली खाने के फायदे (Benefits of Broccoli in Hindi)
ब्रोकली के फायदे (Broccoli khane ke Fayde in Hindi) शरीर को एनर्जेटिक (energetic) बनाये रखने के साथ कई शारीरिक समस्याओं को दूर रखने में सहायक हो सकते है. स्वास्थ्य परेशानियों से बचाव के लिए ब्रोकली खाने के फायदे (benefits of eating broccoli) कुछ इस प्रकार हैं..
1. पाचन के लिए ब्रोकली के फायदे
ब्रोकली का सेवन पाचन क्रिया के लिए उपयोगी माना जाता है क्योकि ब्रोकली (broccoli for digestion)) में फाइबर, विटामिन-ए भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो पाचन सजक्ति को सुधारने में सहायक हो सकते है. इस आधार पर ब्रोकली खाने के लाजवाब फायदे (benefits of broccoli for digestion) पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार हो सकते है.
2. इम्यूनिटी के लिए ब्रोकली के फायदे
हरी सब्जियां हमेशा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहयोग करती है. क्योकि हरी सब्जिओं में विभ्भिन प्रकार के पौष्टिक तत्व पाए जाते है. उनमें से के है ब्रोकली (broccoli benefits for immunity) में विटामिन सी और सल्फोराफेन (Sulforaphane) पाए जाते है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ मौसमी बीमारियों से बचने में सहायक हो सकते है.
3. हार्ट के लिए ब्रोकली के फायदे
ब्रोकली के फायदे (Broccoli ke Fayde in Hindi) हृदय को लम्बे समय तक स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद माने जाते है. क्योकि ब्रोकली (broccoli benefits for heart) में सेलेनियम और ग्लूकोसिनोलेट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते है ये दोनों शरीर के लिए लाभदायक हो सकते है. हृदय को सेहतमंद रखने ब्रोकली का सेवन उपयोगी माना जाता है.
4. वजन घटाने के लिए ब्रोकली
वजन घटाने के लिए ब्रोकली के फायदे (Broccoli for Weight Loss) के लाभदायक माने जाते है दरसअल, ब्रोकली का सेवन करने से लम्बे समय तक भूख नहीं लगाती है. जिससे मोटापा कम करने में सहायक हो सकता है. इसके अलावा ब्रोकली लो ग्लाइसेमिक फूड की श्रेणी में रखा गया है. इस आधार पर ब्रोकली खाने के फायदे (broccoli diet weight loss) वजन कम करने में सहायक हो सकते है.
5. हड्डियों के लिए ब्रोकली के फायदे
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम की आवशयकता होती है जोकि ब्रोकली (broccoli for bones) में पाई जाती है. ब्रोकली को कैल्शियम का मुख्य स्रोत माना जाता है. इसलिए कैल्शियम हड्डियों और दांत के लिए उपयोगी मानी जाती है. ब्रोकली में पाए जाने वाले कैल्शियम और अंत पोषक तत्वों के आधार ब्रोकली खाने के फायदे (benefits of broccoli for bones) असरदार हो सकते है.
6. प्रेगनेंसी में ब्रोकली के फायदे
गर्भावस्था के दौरान खान-पान का विषेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए ताकि माँ और शिशु दोनों स्वस्थ रहे. गर्भावस्था के समय आवशयक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए ब्रोकली (broccoli benefits during pregnancy) का सेवन उचित माना गया है. क्योकि ब्रोकली में विटामिन सी, विटामिन के और फोलेट मुख्य रूप से पाए जाते है. प्रग्नेंसी के समय ब्रोकली खाने के फायदे (benefits of broccoli during pregnancy) पाचन तंत्र रखे दुरुस्त, एनीमिया से करे बचाव, इम्यूनिटी बढ़ाए, बोन लॉस से बचाए, डायबिटीज से बचाए आदि में उपयोगी माना जाता है. इसलिए प्रग्नेंसी में ब्रोकली का नियमित रूप से सेवन कर सकते है.
7. एलर्जी में ब्रोकली के फायदे
ब्रोकली में एंटी-एलर्जी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो शरीर को एलर्जी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए फायदेमंद माने जाते है. ब्रोकली (benefits of broccoli in allergies) का सेवन इम्यून सिस्टम बेहतर बनाने के साथ वायरल बीमारियों को दूर रखने में सहायक हो सकता है.
8. एजिंग में ब्रोकली के फायदे
ब्रोकली के फायदे (benefits of broccoli in aging) एजिंग के प्रभाव को कम करने के लिए उपयोगी माने जाते है. क्योकि ब्रोकली में सल्फोराफेन तत्व पाया जाता है जो बढ़ती उम्र की वजह से होने वाली झुर्रियां को दूर करने में सहायक हो सकते है. इस लिए नियमित रूप से ब्रोकली का सेवन कर सकते है.
9. कोलेस्ट्रॉल में ब्रोकली के फायदे
ब्रोकली खाने से हानिकारिक कोलेस्ट्रॉल को कम करने मददगार हो सकता है. क्योकि ब्रोकली में ग्लूकोराफैनिन, फाइबर और एस-मिथाइल सिसटिन सल्फोक्साइड जैसे आदि पोषक तत्व पाए जाते है जो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कुछ हद तक कम करने में सहायक हो सकता है. इसलिए यह कहना गलत नहीं है कि ब्रोकली खाने के फायदे कोलेस्ट्रॉल (benefits of broccoli in cholesterol) लेवल को नियंत्रित करने में सहायक हो सकते है.
10. त्वचा के लिए ब्रोकली के फायदे
ब्रोकली ( broccoli for skin) आंतरिक स्वास्थ को स्वास्थ रखने के साथ बाहरी स्वास्थ का पूरी तरह ख्याल रखने में सहायक हो सकता है. ब्रोकली खाने के फायदे (benefits of broccoli for skin) कील-मुंहासों की समस्या, फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या को दूर रखने में सहायक हो सकते है. ब्रोकली का सेवन शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में सहायक हो सकता है.
11. डायबिटीज में ब्रोकली के फायदे
डायबिटीज की समस्या में ब्रोकली के फायदे (benefits of broccoli in diabetes) लाभकारी माने जाते है क्योकि ब्रोकली में एंटी डायबिटिक गुण मौजूद होते है जो ब्लड ग्लूकोज और ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करने में सहायक हो सकता है. इसलिए ब्रोकली को अपने डाइट चार्ट में शामिल कर सकते है.
ब्रोकली खाने के 11 फायदे (11 health benefits of broccoli) शारीरक दृष्टि से अनगिनत हो सकते है इसलिए ब्रोकली को आप अपनी डायट में शामिल कर सकते है. ब्रोकली के लाजवाब फायदे जानने के बाद अब जानते है ब्रोकली को कब और कैसे खाये?
ब्रोकली का उपयोग कैसे करें (How to Use Broccoli in Hindi)
ब्रोकली कब और किस तरीके से खाएं इसके बारे में जानना बहुत ही जरुरी है तभी तो पता चलेगा की ब्रोकली के फायदे क्या हो सकते है चलिए जानते है ब्रोकली के उपयोग करने के तरीको के बारे में.
ब्रोकली के उपयोग (Broccoli Use)
1. स्वादिष्ट ब्रोकली की सब्जी (Broccoli Ki Sabji In Hindi) बनाकर खाया जा सकता है.
2. ब्रोकली फ्राइ (Broccoli Fry) खाया जा जा सकता है.
3. ब्रोकली का रायता बनाकर खा सकते है.
4. ब्रोकली को उबालकर खा सकते है.
5. ब्रोकली को पास्ता और नूडल्स में मिक्स कर खा सकते है.
6. ब्रोकली को सलाद के रूप में खा सकते है.
7. ब्रोकली सूप (Broccoli Soup) बनाकर पी सकते है.
8. तंदूरी ब्रोक्कोली (Tandoori Broccoli) खा सकते है.
9. मलाई ब्रोकली (Creamy Broccoli) बनाकर खा सकते है.
ब्रोकली खाने के फायदे और उपयोग (benefits and uses of eating broccoli) की जानकरी प्राप्त करने के बाद इस लेख के अंत में जानते है कि ब्रोकली खाने के नुकसान क्या होते है.
ब्रोकली खाने के नुकसान (Side Effects of Broccoli in Hindi)
ब्रोकली के बारे में इतनी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रोकली खाने के फायदे (benefits of eating broccoli) अनगिनत हो सकते है लेकिन इसको असीमित मात्रा में खाने के कई नुकसान हो सकते है. इसलिए आज हम ब्रोकली खाने के नुकसान (Broccoli ke Nuksan in Hindi) के बारे में नीचे चर्चा करने वाले है ताकि लोग ब्रोकली का सेवन सीमित मात्रा में करें.
ब्रोकली के नुकसान – Broccoli ke Nuksan
1. ब्रोकली को अधिक मात्रा में खाने से पेट ख़राब हो सकता है.
2. कुछ लोगों को ब्रोकली के सेवन से एलर्जी हो सकती है.
3. अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट में गैस की समस्या हो सकती है.
ब्रोकली के फायदे और नुकसान के अलावा ब्रोकली कैसे खाएं की विस्तृत जानकरी प्राप्त करने के बाद इसको आप अपनी डायट में जरूर शामिल करें. अगर आपको ब्रोकली के फायदे की जानकारी पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे ताकि ब्रोकली के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply