बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र / Bulandshahar Birth Certificate Apply / Bulandshahar Birth Certificate / Bulandshahar Janam Praman Patra : बुलंदशहर में जन्म प्रमाण पत्र / Bulandshahar Birth Certificate बनवाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है, जिसके तहत राज्य के नागरिक अपने बच्चों का बुलंदशहर में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर बैठे आसानी से अप्लाई कर सकते है. बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र / Bulandshahar Janam Praman Patra एक ऐसा सरकारी डॉक्यूमेंट है जो यह निर्धारित करता है कि व्यक्ति का जन्म कब और कहाँ हुआ है. इसके अलावा बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र यह भी दर्शाता है कि व्यक्ति के माता पता और उसका नाम क्या है. बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल स्कूलों में दाखिला लेने के अलावा कई सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है. जिसकी विस्तृत जानकरी नीचे देंगे. अगर आपने अभी तक बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र / Bulandshahar Birth Certificate Apply नहीं किया है तो आप विभ्भिन लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द बुलंदशहर बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करें.

जन्म और मृत्यु अधिनियम, 1969 के कानून के तहत भारत में जन्में प्रत्येक बच्चे के लिए जन्म प्रमाणपत्र बहुत ही आवश्यक है, जिसको बुलंदशहर सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है. जब से बुलंदशहर जन्म प्रमाण पात्र बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन हुयी है, तब से बुलंदशहर के नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाए आसानी से घर बैठे Bulandshahar Janam Praman Patra Apply Online कर सकते है. जिससे राज्य के लोगों के पैसे और समय की बर्बादी नहीं होगी. बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे, Bulandshahar Birth certificate online Registration, Bulandshahar Birth Certificate, Janam Praman Patra Download कैसे करे के अलावा बुलंदशहर में बनवाएं गए जन्म प्रमाण पात्र का उपयोग कर सकते है इसकी विस्तृत जानकरी के लिए इस लेख को आखिरी तक जरूर पढें. चलिए शुरू करते है. up birth certificate check के अलावा उत्तर के नागरिक Birth Certificate Meerut , Birth Certificate Basti , Birth Certificate Mirzapur , Birth Certificate Budaun , Birth Certificate Moradabad के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Bulandshahar Birth Certificate Registration – कुछ खास बातें
प्रमाण पत्र जारी कर्ता | राजस्व विभाग बुलंदशहर |
लेख का नाम | Bulandshahar mein janm praman patra kaise banaen Bulandshahar Janam Praman Patra Online Apply |
उद्देश्य | Bulandshahar Birth Certificate प्रदान करना |
लभ्यार्थी | बुलंदशहर के लोग |
लेख कैटेगरी | UP Sarkari Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | crsorgi.gov.in |
Bulandshahar Birth Certificate क्या है?
बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र / बुलंदशहर Birth Certificate बुलंदशहर सरकार का एक कानूनी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के जीवित होने के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल जाता है इसके अतरिक्त जन्म प्रमाण पत्र बुलंदशहर यह भी सुनिचित करता कि व्यक्ति कब और कहाँ पैदा हुआ है. सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को प्रदान किये जाने वाले विभ्भिन लाभों को प्राप्त करने के लिए बुलंदशहर जन्म प्रमाण (Bulandshahar Janam Praman Patra) का उपयोग किया जाता है. इसलिए राज्य के प्रत्येक नागरिकों को अपना और अपने बच्चे का बुलंदशहर प्रमाण पत्र जरूर बनवाना चाहिए. चलिए जानते है बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र के बारे में और रोचक तथ्य.
Bulandshahar Birth Certificate पंजीकरण के लिए निर्धारित समय
बुलंदशहर बर्थ सर्टिफिकेट क्या है जानने के बाद आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि बच्चे के जन्म के कितने दिन बाद Bulandshahar Birth सर्टिफिकेट के लिए पंजीकरण करवा सकते है. इसकी इसकी विस्तृत जानकरी कुछ इस प्रकार है.
पंजीकरण | अगर जन्म अस्पताल में हुआ है, तो | अगर जन्म घर पर हुआ है, तो |
---|---|---|
जन्म के 21 दिन बाद | अस्पताल का प्रमाण पत्र | वार्ड पार्षद / आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा जारी पत्र, पहचान और पता प्रमाण पत्र |
जन्म के 21 दिन के बाद लेकिन 30 दिन के भीतर | नोटरी शपथ पत्र, अस्पताल का प्रमाण पत्र | नोटरी शपथ पत्र, वार्ड पार्षद / आंगनबाड़ी सेविका की सिफारिश पत्र, पहचान प्रमाण और पता प्रमाण |
जन्म के 30 दिनों के बाद लेकिन 365 दिनों के भीतर जन्म पंजीकरण | प्रखंड विकास पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश प्रति, पते का प्रमाण, शपथ पत्र | प्रखंड विकास पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश प्रति, पते का प्रमाण, शपथ पत्र |
जन्म के 365 दिनों के बाद | प्रखंड विकास पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी की गई आदेश प्रति, शपथ पत्र | प्रखंड विकास पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश प्रति, शपथ पत्र |
Bulandshahar Birth Certificate बनाने के जरूरी दस्तावेज
अगर आप बुलंदशहर के निवासी है और आप अपना और अपने बच्चे का Bulandshahar Janam Praman Patra & Bulandshahar Birth सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक है तो उससे पहले बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवशयक डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. तो चलिए जानते है जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में जिनकी आवश्यकता पड़ती है.
- बच्चे के माता पिता का पहचान पत्र (माता-पिता का आधार कार्ड)
- शपथ पत्र (एक साल बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए)
- अस्पताल द्वारा जारी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- Up निवास प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Bulandshahar Birth Certificate का उपयोग
अगर आपने अपना और अपने बच्चे का बुलंदशहर में जन्म प्रमाण पत्र बनवाया है तो आपको यह जानना जरुरी है कि बुलंदशहर Birth Certificate का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ किया जाता है आइये जानते है-
- स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए.
- Bulandshahar ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
- पासपोर्ट बनवाने के लिए.
- वोटर ID बनवाने के लिए
- विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए.
- सरकारी गैर सरकारी रोजमर्रा कार्यों के लिए
- शिशु का आधार कार्ड बनावाने के लिए
- राशन कार्ड में शिशु का नाम जुड़वाने के लिए
बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बुलंदशहर में निवास करने वाले नागरिक जो अपना और अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो वे नीचे बताएं गए चरणों का अनुसरण कर Bulandshahar Birth Certificate Online Apply आसानी से कर सकते है. तो चलिए जानते है Bulandshahar Jaman Praman Patra के लिए आवेदन कैसे करते है.
- Bulandshahar Birth Certificate Online Apply के लिए crsorgi.gov.in पर जाना होगा
- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज दिए “General Public Sign Bulandshahar” पर क्लिक करें.
- यहाँ पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आईडी बनानी होगी.
- अब ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा. जिसपर मांगी गई जानकरी दर्ज करें.
- User Name,
- Mobile No,
- User Email Id,
- Date of Occurrence of Event
- Place of Occurence of Birth/Death
- Captcha Code दर्ज कर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
Birth Certificate Registration - इस प्रक्रिया से आपको यूजर लॉगिन/पासवर्ड प्राप्त होगा.
- प्राप्त यूजर लॉगिन/पासवर्ड की मदद से पोर्टल लॉगिन करें.
- इस पेज पर यूजर आईडी, न्यू पासवर्ड, व कैप्चा कोड डाल कर सबमिट करना होगा.
- यूजर लॉगिन/पासवर्ड की मदद से आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद “बर्थ” पर क्लिक करें
- क्लिक करने पर “add birth registration” दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर “बर्थ रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसपर पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- सभी जानकरी दर्ज करने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म में अपलोड करें
- इसे बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे जिससे Bulandshahar Birth Certificate Online Apply प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Bulandshahar Birth Certificate Download कैसे करें
आप बुलंदशहर के निवासी है अपने अपने बच्चे का Janam Praman Patra Bulandshahar बनवाने के लिए अप्लाई किया है और आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बन गया है अब आप उसको डाउनलोड करना चाहते है. तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं हम आपको इस लेख के जरिये Bulandshahar Birth Certificate Download कैसे करें इसकी विस्तृत जानकरी नीचे चरणबद्ध तरीके से बताई गई है.
- Bulandshahar Birth Certificate Download करने के लिए Official Website पर विजिट करें.
- अब Official Website पर यूजर लॉगिन/पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर “Birth Certificate” ऑप्शन दिखाई देगा. जिसपर क्लिक करें.
- जो वेब पेज खुलकर आएगा उसपर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
- अब Birth Certificate Download के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप Acknowledgement Number, Registration Number या City Name/Date Of Birth डालकर सर्च कर जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
Bulandshahar Certificate – से जुडी जानकारी
बुलंदशहर में निवास करने वाले नागरिक घर बैठे आसानी से ऑनलाइन बुलंदशहर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकरी इस आर्टिकल में दी गई है, हम उम्मीद करते है कि “Birth Certificate Bulandshahar” से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply