उदयपुर भूलेख जमाबंदी / Bhulekh Udaipur / उदयपुर भूमि जमाबंदी / Udaipur Bhulekh Portal / Apna Khata Udaipur : राजस्थान सरकार ने राजस्व मण्डल विभाग के सहयोग से उदयपुर भूलेख जमाबंदी अपना खाता नकल ऑनलाइन चेक करने के लिए एक आधिकारिक पोर्टल को लॉच किया गया है, जिस पर उपलब्ध सुविधा का उपयोग कर उदयपुर के नागरिक तहसील या हल्का पटवारी के दफ्तर जाये बिना राजस्थान भूलेख जमाबंदी (Land Record Udaipur) की पूरी जानकारी अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते है. उदयपुर में भूलेख का रख रखाव अपना खाता उदयपुर द्वारा किया जाता है. अगर आप उदयपुर के निवासी है और उदयपुर भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक प्रक्रिया से अनभिज्ञ है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योकि आज हम उदयपुर के लोगों के साथ उदयपुर भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक कैसे करें इससे सम्बंधित जानकरी साझा करने जा रहे है. तो चलिए उदयपुर वासियों जानते है राजस्थान भूलेख जमाबंदी चेक कैसे करें.

जब से अपना खाता उदयपुर भूलेख को कम्प्यूटरीकृत किया गया है तब से उदयपुर जनपद में जमीन की खरीद फरोख्त में होने वाली धोखाधड़ी में कुछ हद तक कमी आई है. क्योकि वर्तमान समय में उदयपुर जिले के प्रत्येक प्लाट, खेत, जमीन की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है, जिससे आसानी से पता चल जाता है कि जमीन का रकवा क्षेत्रफल कितना और इसका मालिकाना हक़ किसके पास है. उदयपुर अपना खाता पोर्टल (E-Dharti Portal) के माध्यम से भूमि विवरण जैसे – खसरा, नकल, भूलेख, जमाबंदी उदयपुर की जाँच करना बहुत आसान है, जिसके लिए नीचे दिए चरणों का पालन करना है. राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल ऑनलाइन के अलावा राजस्व मण्डल विभाग द्वारा जारी Bhulekh Hanumangarh , Bhulekh Tonk, Bhulekh Jaipur ऑनलाइन चेक करने की विस्तृत जानकारी के लिए लिंक्स पर क्लिक करें.
Bhulekh Udaipur Jamabandi ऑनलाइन – कुछ ख़ास बातें
लेख | उदयपुर भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक Udaipur Bhulekh Jamabandi Online Check |
माध्यम | ऑनलाइन |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | राजस्व विभाग राजस्थान |
उदेश्य | फ्री उदयपुर भूलेख जमाबंदी चेक |
योजना श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजना 2023 |
लाभार्थी | उदयपुर जनपद के सभी नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | apnakhata.rajasthan.gov.in |
उदयपुर भूलेख जमाबंदी खाता नकल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
उदयपुर भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक Bhulekh Udaipur Jamabandi Check करने के लिए निम्नलिखित जानकारी को फॉलो करके आप जिला उदयपुर भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है..
Step 1. ऑफिसियल साइट ओपन करें
उदयपुर भूलेख जमाबंदी नकल ऑनलाइन निकालने (Bhulekh Udaipur) के लिए सबसे पहले राजस्व विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करें.
उदयपुर भूलेख जमाबंदी नकल का आधिकारिक पोर्टल- apnakhata.rajasthan.gov.in
Step 2. उदयपुर जिला को सेलेक्ट करें
भूलेख उदयपुर की आधिकारिक साइट ओपन होने के बाद राजस्थान का मानचित्र खुलकर आएगा जिसमें से आप अपने जनपद उदयपुर को खोज कर उसका चयन करे. इसके अलावा आप अपने जिले का चयन “जिला चुने” ड्राप डाउन से भी कर सकते है.
Step 3. अपनी तहसील को सेलेक्ट करें
जनपद उदयपुर को सेलेक्ट करने के बाद मानचित्र के रूप में उदयपुर जनपद की तहसीलों की लिस्ट खुल जाएगी. जिसमें से आप अपनी तहसील को सेलेक्ट करें या फिर “तहसील चुनें” की लिस्ट में अपनी तहसील का चयन करें.
Step 4. अपने गांव का नाम सेलेक्ट करें
जिला, तहसील का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर तहसील (जिसको आपने सेलेक्ट किया है) के तहत आने वाले सभी गॉंव की लिस्ट ओपन हो जाएगी जहाँ पर गॉंव का नाम सेलेक्ट करना होगा. आप अपने गॉंव का नाम राइट साइड में दिए सर्च बॉक्स के द्वारा भी सर्च कर सकते है.
Step 5. खाता संख्या का चयन करें
उदयपुर जमाबंदी नक़ल चेक करने के लिए जो वेब पेज खुलकर आएगा उस पर कई विकल्प दिखाई देंगे. जिनमें से “खाता से” ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
Step 6. Bhulekh Udaipur Check करें
जैसे ही आप खाता संख्या का चयन करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर उदयपुर जमाबंदी नक़ल ओपन हो जाएगी. जहाँ पर खाता नकल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है
Step 7. Bhulekh Udaipur Check by Name
उदयपुर जमाबंदी नक़ल को खाता संख्या के अलावा नाम चेक कर सकते है. जिसके लिए खसरा से या नाम से ऑप्शन का चयन करें. इससे उदयपुर जमाबंदी नक़ल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
राजस्थान सरकार द्वारा जारी उदयपुर भूलेख जमाबंदी / Udaipur Bhulekh Jamabandi एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है, जिसकी आपको कहीं ना कहीं जरुरत पड़ती रहती है आग आप उदयपुर भूलेख जमाबंदी डाउनलोड / Udaipur Bhulekh Jamabandi Download करना चाहते है तो आप ब्राउज़र के प्रिंट ऑप्शन का उपयोग कर सकते है. जिससे Udaipur Bhulekh Jamabandi PDF में डाउनलोड हो जाएगी.
Bhulekh Udaipur – FAQs
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा Bhu Naksha Udaipur से सम्बंधित जानकरी पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी अन्य जानकरी के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से जानकरी प्राप्त कर सकते है.
Leave a Reply