भूलेख चित्रकूट / Bhulekh Chitrakoot / Chitrakoot Bhulekh Khasra khatauni Online / चित्रकूट खतौनी नकल / चित्रकूट खसरा खतौनी : राजस्व विभाग ने चित्रकूट भूलेख ऑनलाइन चेक / Chitrakoot bhulekh online check करने की सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट – upbhulekh.gov.in पर जनपद चित्रकूट के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई है, जिसका इस्तेमाल कर जनपद चित्रकूट के लोग घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से चित्रकूट खसरा / खतौनी (Chitrakoot Khasra and Khatauni) आसानी से देख सकते है. चित्रकूट भूलेख खतौनी रिकॉर्ड चेक / Chitrakoot Bhulekh Khatauni Record Check करने के लिए जिला चित्रकूट के नागरिक भूलेख चित्रकूट की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

चित्रकूट भूलेख खतौनी / Chitrakoot Bhulekh Khatauni प्राप्त करने के लिए पहले बहुत माथापच्ची करनी पड़ती थी. जब से राजस्व विभाग ने चित्रकूट भूलेख खतौनी रिकॉर्ड ऑनलाइन / Chitrakoot Bhulekh Khatauni Record Online देखने की व्यवस्था कराई है तब से चित्रकूट भूलेख खतौनी / Bhulekh Khatauni Chitrakoot प्राप्त करना आसान हो गया है. लेकिन जनपद के लोगों को चित्रकूट खतौनी ऑनलाइन / Chitrakoot Khatauni Check Online देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में मालूम होना चाहिए. आज हम इस लेख के माध्यम से चित्रकूट भूलेख खतौनी चेक और डाउनलोड करना नहीं आता है उनके लिए नीचे चरणवद्ध तरीके से जानकारी उपलब्ध कराई है, तो चलिए जानते चित्रकूट भूलेख खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे. इसके अलावा आप Bhulekh UP खसरा / खतौनी की नकल , Bhulekh Moradabad, Bhulekh Bulandshahar, Bhulekh Muzaffarnagar, Bhulekh Chandauli, Bhulekh Pilibhit के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त भी कर सकते है.
Chitrakoot Bhulekh – कुछ खास बातें
पोर्टल का नाम | चित्रकूट भू लेख / Bhulekh Chitrakoot |
विभाग का नाम | भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग |
लॉन्च | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | चित्रकूट जनपद के सभी नागरिक |
उद्देश्य | भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन / Online Land Records Chitrakoot प्रदान करना |
श्रेणी | यूपी सरकारी स्कीम |
Official Website | https://upbhulekh.gov.in/ |
चित्रकूट भूलेख खतौनी ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
भूलेख खतौनी चित्रकूट को ऑनलाइन चेक / Bhulekh Khatauni Chitrakoot Online Check करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो कर सकते है.
चरण-1 upbhulekh.gov.in पोर्टल को ओपन करें.
चित्रकूट भूलेख खतौनी ऑनलाइन चेक करने लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वार जारी चित्रकूट भूलेख की वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करें. चित्रकूट भूलेख की वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें.
चरण-2 जिला चित्रकूट, तहसील एवं ग्राम का चयन करें
चित्रकूट भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद अपने जनपद का सेलेक्ट करें, उसके बाद अपनी तहसील और आखिर में ग्राम का नाम चयन करें.
चरण-3 खसरा/गाटा संख्या के जरिये खोजें
इतना सब करने के बाद आपके सामने चित्रकूट भूलेख खतौनी सर्च / Chitrakoot Bhulekh Khatauni Search करने का विकल्प दिखाई देगा जहां आपको खसरा/गाटा संख्या एंटर कर “खोजे” बटन पर क्लिक करना होगा.

चरण-4 “उद्धरण देखें” पर क्लिक करें.
“खोजे” बटन करने के बाद खसरा/गाटा संख्या के अनुसार एक लिस्ट आपको दिखाई देगी जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करने चाहते उस को सेलेक्ट कर “उद्धरण देखें” पर क्लिक करें.

चरण-5 कॅप्टचा कोड वेरीफाई करें
“उद्धरण देखें” पर क्लिक करने के बाद कैप्चा वेरीफिकेशन पॉप विंडो खुलकर आएगी जिस पर कैप्चा वेरीफिकेशन कोड दर्ज कर “continue” बटन को प्रेस करें.

स्टेप-6 चित्रकूट भूलेख खतौनी चेक करें
कैप्चा कोड वेरीफाई होने के बाद आपकी खतौनी नकल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी. जिसमें खातेदार का नाम, जमीन का विवरण आदि की जानकारी रहेगी. ऊपर बताई गई प्रक्रिया के द्वारा आप खसरा/गाटा संख्या के मदद से चित्रकूट भूलेख खतौनी चेक या डाउनलोड कर सकते है.

Bhulekh Chitrakoot से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी Chitrakoot Bhulekh से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply