झुंझुनू भू नक्शा / BhuNaksha Jhunjhunu / भू नक्शा झुंझुनू / Bhu Naksha Jhunjhunu Check Online / झुंझुनू भू नक्शा डाउनलोड : राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग ने जिला झुंझुनू के भू नक्शा को ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के उद्देश्य से ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है. जिसका उपयोग कर झुंझुनू जनपद के नागरिक अपने खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है. अब भू नक्शा प्राप्त करने के लिए झुंझुनू जनपद के नागरिकों को किसी ऑफिस, तहसील या फिर हल्का पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. राजस्व विभाग की इस सेवा का लाभ उठाकर जिला झुंझुनू के नागरिक अपने घर में रहकर अपने खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा आसान तरीके से देख सकते है. लेकिन झुंझुनू जनपद के अधिकांश नागरिक भू नक्शा ऑनलाइन चेक / Jhunjhunu Land Map Online Check करने से अवगत नहीं है.इसके लिए उनको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योकि हम इस लेख के जरिए झुंझुनू भू नक्शा ऑनलाइन चेक / Bhu Naksha Jhunjhunu Online Check की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप आपके साथ साझा करने जा रहे है. तो चलिए जानते है झुंझुनू भू नक्शा ऑनलाइन चेक एंड डाउनलोड कैसे करें.

भू नक्शा झुंझुनू ऑनलाइन जारी होने से पहले जिला झुंझुनू के नागरिकों को भू नक्शा झुंझुनू को प्राप्त करने के लिए
संबंधित दफ्तर, तहसील या फिर हल्का पटवारी के चक्कर लगाने पड़ते थे. जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्वाद होता था. लेकिन अब राजस्व विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से झुंझुनू जिले का प्रत्येक व्यक्ति अपनी जमीन का नक्शा केवल 4-5 मिनट में निकाल लेता है. तो चलिए शुरु करते है भू नक्शा झुंझुनू कैसे देखें.
Bhu Naksha Jhunjhunu – कुछ खास बातें
पोर्टल का नाम | Bhu Naksha Jhunjhunu Online Check Kaise Karen |
विभाग | राजस्व व भूमि सधार विभाग, राजस्थान |
लाभार्थी | झुंझुनू जनपद के सभी नागरिक |
योजना श्रेणी | राजस्थान सरकारी योजना 2023 |
अधिकारिक वेबसाइट | bhunaksha.rajasthan.gov.in |
भू नक्शा झुंझुनू ऑनलाइन चेक कैसे करे?
राजस्थान राज्य के जनपद झुंझुनू की सम्पूर्ण जमीन का भू-नक्शा / Jhunjhunu Land Map Online Check करने के लिए नीचे चरणवद्ध तरीके से जानकरी दी गई है, उसको फॉलो कर भू-नक्शा झुंझुनू को आसानी से देख सकते है. तो आइये जानते है भू नक्शा झुंझुनू ऑनलाइन चेक कैसे करते है.
चरण-1:- ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करें
- भू नक्शा झुंझुनू ऑनलाइन चेक करने के लिए रास्थान राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में टाइप कर ओपन करे.
- भू-नक्शा झुंझुनू को गूगल सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करेंगे तो पहला लिंक भू-नक्शा झुंझुनू का आएगा उसपर क्लिक करने पर ऑफिसियल वेबसइट ओपन हो जाएगी
- ऑनलाइन भू नक्शा झुंझुनू चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी ओपन कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक दिया है.
- झुंझुनू भू-नक्शा वेब पोर्टल – bhunaksha.rajasthan.gov.in
चरण 2:- झुंझुनू जनपद का चयन करें
भू नक्शा झुंझुनू की वेबसाइट ओपन हो जाने के उपरांत District,Tehsil, RI, Halkas, Village, Sheet No आदि को ड्राप डाउन मेनू में से सेलेक्ट करते ही आपकी जमीन का मानचित्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.
चरण 3:- भू-नक्शा झुंझुनू से खसरा संख्या सेलेक्ट करें
स्क्रीन पर प्रदर्शित मैप से अपनी भूमि का खसरा नंबर सेलेक्ट करें, जिससे आपको जमीन की पूरी जानकारी मिल जाएगी. ऊपर दिए सर्च बॉक्स में खसरा संख्या डालकर भूमि की जानकरी प्राप्त कर सकते है.
चरण 4:- Plot Info Verify करें
प्रदर्शित झुंझुनू भू-नक्शा पर खसरा नंबर का चयन कर सम्बंधित जमीन की जानकारी दिखाई देने लगेगी. जिससे आपको पता चल सकेगा की आप सही जमीन का भू-नक्शा देख रहे है.
चरण 5:- “Nakal” ऑप्शन पर क्लिक करें
जमीन की डिटेल्स चेक करने के बाद भू-नक्शा झुंझुनू डाउनलोड / Land Map Jhunjhunu Download करने के लिए नीचे इस वेब पेज पर “Nakal” ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करेँ. अब आपकी जमीन का भू-नक्शा एक नये वेब पेज पर ओपन हो जायेगा.
चरण 6:- Show Report पर क्लिक करें
भू-नक्शा झुंझुनू ऑनलाइन चेक / Bhu Naksha Jhunjhunu Check करने के लिए झुंझुनू भू-नक्शा वेब पेज खुलकर आएगा उस पर “Show Report” बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
चरण 7. Bhu Naksha Jhunjhunu Check
“Show Report” बटन पर क्लिक करते ही जमीन का भू-नक्शा दिखाई देने लगेगा. मानचित्र पर दी गई सभी जानकारियों को चेक करेँ.
चरण 8:- भू नक्शा झुंझुनू डाउनलोड करें
प्रदर्शित भू नक्शा झुंझुनू डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए की-बोर्ड में दिए Ctrl+P बटन को प्रेस करना होगा. इसके अलावा झुंझुनू भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड / Jhunjhunu Land Map Online Download करने के लिए प्रिंट ऑप्शन का चयन कर सकते है.
ऊपर बताई गई चरणबद्ध से जानकरी को फॉलो कर झुंझुनू भू नक्शा डाउनलोड पीडीऍफ़ / Bhu Naksha Jhunjhunu PDF Download कर सकते है. चाहें आपकी जमीन जनपद झुंझुनू के किसी ग्राम कस्वा जिला में क्यों न हो.
Bhu Naksha Jhunjhunu – FAQs
झुंझुनू भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी चरणबद्ध तरीके से इस लेख में बताया गया है. जिससे आप आसानी से शहरी एवं ग्राम पंचायत झुंझुनू भू नक्शा निकाल सकते है. अगर आपको झुंझुनू भू नक्शा चेक करने से जुडी कोई समस्या आ रही है या फिर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल आपके जहन में आ रहा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है हम आपकी पूरी सहायता करेंगे.
Leave a Reply