बरेली भू नक्शा / Bhu Naksha Bareilly / Bareilly Bhu Naksha Online Check : बरेली भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड / Bareilly bhunaksha online check and download करने की सुविधा यूपी सरकार के राजस्व विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदेश के नागरिकों को उपलब्ध कराई है. जिसका उपयोग कर यूपी के लोग घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है. लेकिन उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले अधिकांश लोगों को बरेली भू – नक्शा ऑनलाइन / Bareilly Bhu Naksha Online देखने के लिए की प्रक्रिया के बारे में मालूम नहीं है. आज हम इस लेख के जरिए ऑनलाइन भू-नक्शा बरेली / ऑनलाइन भू-नक्शा बरेली / Online Bhu Naksha Bareilly देखने के प्रोसेस पर बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है.

यूपी सरकार द्वारा बरेली भू-नक्शा ऑनलाइन / Bareilly BhU MAP Online करने से पहले भू-नक्शा बरेली को प्राप्त करना बहुत ही कठिन होता था, जिसके लिए काफी भगदौड़, समय और पैसा भी खर्च होता था. बरेली के नागरिकों की इस परेशानी को दूर करने के उदेश्य से भू-नक्शा बरेली / Bhu Naksha Bareilly को ऑनलाइन कर दिया है. जिससे बरेली के लोगों को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. लेकिन अब बात आती है कि जनपद के लोग Bareilly Bhu Naksha Online Check / बरेली भू-नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करे या निकालें. इसके लिए आपको Online Bareilly Bhu Naksha Check की प्रक्रिया से परिचित होना चाहिए. जिले के जिन लोगों को बरेली भू-नक्शा ऑनलाइन / Online Bareilly Bhu Naksha Check करना नहीं मालूम है तो वे इस लेख को अंत तक पढें इस लेख में बेहद सरल तरीके से स्टेप by स्टेप Bareilly Bhu Naksha Check ऑनलाइन कैसे करे इस बारे में बताया गाया है. UP Bhu Naksha Online के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा Bhu Naksha Maharajganj, Bhu Naksha Banda, Bhu Naksha Mainpuri, Bhu Naksha Barananki, Bhu Naksha Mathura चेक करने की प्रक्रिया को पूरी तरह जान सकते है.
Bareilly BhuNaksha – कुछ ख़ास बातें
लेख का नाम | भू-नक्शा बरेली ऑनलाइन कैसे देखे? |
पोर्टल का नाम | बरेली भू नक्शा (Bareilly bhu naksha) |
जारीकर्ता | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | बरेली जनपद के नागरिक |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं |
योजना हेल्पलाइन नंबर | 0522-2217145 |
आधिकारिक वेबसाइट | upbhunaksha.gov.in |
Bareilly Bhu Naksha / भू नक्शा बरेली के फायदे
- Bareilly Bhunaksha Portal से भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड में पारदर्शिता आएगी
- धोखाधड़ी / भ्रष्टाचार जैसी आदि गतिविधियों पर लगाम लगेगी.
- घर बैठे किसी भी जमीन का नक्शा देख सकते है.
- कार्यालयों में रिश्वतखोरी पर अंकुश लगेगा
- लोगों के समय और पैसा दोनों की बचत
- भूमि की खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता आएगी
भू नक्शा बरेली ऑनलाइन कैसे देखें ?
बरेली भू नक्शा ऑनलाइन / Bareilly land map online देखने के लिए निंम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.
स्टेप्स -1 upbhunaksha.gov.in पर विजिट करें
भू नक्शा बरेली ऑनलाइन चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर बरेली राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें. आपकी सुविधा के लिए बरेली राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया है – यहाँ क्लिक करें.
स्टेप-2 स्टेट, जिला बरेली, तहसील एवं गांव को चुनें
राजस्व विभाग बरेली की आधिकारिक वेबसाइट जब आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन खुलकर आएगी तब आपको कई ड्राप डाउन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको अपने स्टेट, जिला बरेली, तहसील एवं गांव का चयन करना होगा.
स्टेप-3 Land Types – सेलेक्ट करें
अब आपकी स्क्रीन अपर जमीन के प्रकार दिखाई देंगे जहाँ आपको “Select All” करना होगा.
स्टेप-4 अपनी भूमि का खसरा नंबर चुनें
इतना करने के बाद आपके गांव का मैप आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा, जिस पर जमीन के अनुसार खसरा नंबर दिखाई देंगे उसमें से अपने वाले को चुने या फिर ऊपर दिए सर्च बॉक्स में भी अपने जमीन का खसरा नंबर टाइप करके सर्च कर सकते है
स्टेप-5 Map Report ऑप्शन को चुने
जब आप मानचित्र में खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे तो जमीन से जुडी पूरी जानकरी जैसे – भूमि किसके नाम है, कितने खातेदार है, जमीन का एरिया क्या है आदि आपके सामने आ जाएगी. आप अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए Map Report विकल्प को सेलेक्ट कर सकते है.
स्टेप-6 कॅप्टचा कोड के साथ वेरिफिकेशन करें
जमीन संबंधी नक्शा डाउनलोड करने के लिए कॅप्टचा कोड दर्ज कर “Show Report PDF” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-7 बरेली भू नक्शा चेक करें
कॅप्टचा कोड वेरीफाई होने के कुछ देर बाद स्क्रीन पर जमीन का भू नक्शा दिखाई देने लगेगा देगा, इसे आप पूरे विवरण के साथ देख सकते है.
स्टेप-8 Bareilly Bhu Naksha डाउनलोड करें
bhu naksha Bareilly को आप डाउनलोड और उसका प्रिंट आउट भी निकल सकते है. इसके लिए आपको “Save” बटन को चुने. Save As PDF के द्वारा आप अपनी जमीन का भू नक्शा पीडीएफ डाउनलोड करने के साथ इसके प्रिंट आइकॉन के द्वारा नक्शा प्रिंट किया जा सकता है.
Bareilly Bhulekh Naksha से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकरी Bareilly Bhu Naksha से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे जरूर पूछ सकते है.
Leave a Reply