जौ की किस्में (Varieties of Barley) : किसी भी फसल की उन्नत खेती करने के लिए अच्छी किस्म का बीज होना आवश्यक है. आज हम हम बात करते है जौ की उन्नत किस्मों के बारें में (Barley Varieties). अगर जमीन कमजोर है, तब भी किसान जौ की उन्नत खेती अच्छी तरह कर सकते हैं. इस आर्टिकल के जरिये हम आपको जौ की उन्नत किस्मों (Barley Varieties) के बारें में चर्चा करेंगे.
बीएच- 75 (BH- 75)
बीएच- 75 (BH- 75) वैरायटी बौनी और 6 कतार वाली अधिक फुटावली किस्म है. इसकी बुवाई सिंचित अवस्था में की जाती है.बीएच- 75 (BH- 75) किस्म पीला रतुआ एवं मोल्य रोग की प्रतिरोधी है. जौ की इस वैरायटी से प्रति एकड़ लगभग 16 क्विंटल तक पैदावार ली जा सकती है.
बीएच -393 (BH-393)
बीएच -393 (BH-393) बोनी एवं 6 कतार वाली किस्म है, जो कि पीला और भूरा रतुआ रोग की अविरोधी है. इस किस्म की बुवाई से प्रति एकड़ लगभग 19 क्विंटल तक पैदावार ली जा सकती है.
बीएच- 902 (BH- 902)
जौ की बीएच- 902 किस्म रतुआ एवं झुलसा क्रोधी है. इसकी बुवाई से प्रति एकड़ 20 क्विंटल से ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
बीएच- 885 (BH-885)
यह किस्म माल्ट के लिए है, जिसकी बालियां 2 कतार वाली होती हैं. इस किस्म की बुवाई से लगभग 20 क्विंटल तक उपज प्राप्त हो सकती है.
बीएच- 946 (BH-946)
जौ की यह किस्म 6 कतार वाली होती है, जिसकी बुवाई से किसानों को लगभग 21 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त हो सकती है. यह किस्म हरियाणा राज्य के लिए ज्यादा उपयुक्त मानी गई है.
समय से बुवाई में उपुक्त किस्में (Varieties suitable for timely sowing)
इसके के लिए किसान भाई डीडब्ल्यूआरबी 52, डीएल 83, आरडी 2668, 2503, डीडब्ल्यूआर 28, आरडी 2552, बीएचयू 902, पीएल 426पेऋ एवं आरडी 2592 जैसी किस्मों का उपयोग कर सकते हैं.
सिंचित अवस्था के लिए किस्में (Varieties for irrigated condition)
सिंचित अवस्था में देरी से बुवाई के लिए ऑडी 2508, डीएल 88 किस्में उपयुक्त मानी गई है.
असिंचित अवस्था के लिए किस्में (Varieties for the unirrigated stage)
असिंचित अवस्था में समय से बुवाई के लिए आरडी 2508, आरडी 2624, आरडी 2660 पीएल 419 किस्म उपयोगी हैं. इसके अलावा, क्षारीय एवं लवणीय मृदा के लिए ऑडी 2552 डीएल 88 एनडीबी 1173 किस्में अच्छी हैं.
बुवाई की विधि (Sowing Method)
किसान भाई जौ की किस्मों की बुवाई मशीन की मदद से कर सकते हैं. इसके लिए बीज को जमीन के अंदर 5 से 6 सेंटीमीटर गहरा बोना चाहिए.
Leave a Reply