• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
krishi-disha

  • सरकारी योजना
  • बिजनेस
  • खेती-बाड़ी
  • पशुपालन
  • बागवानी
  • मशीनरी
  • गैजेट्स
  • सरकारी जॉब्स
  • फायदे और नुकसान
कृषि दिशा / Vegetable Cultivation / बैगन की खेती कब और कैसे करें? | Brinjal Cultivation in Hindi

बैगन की खेती कब और कैसे करें? | Brinjal Cultivation in Hindi

By: Krishi Disha | Updated at:2 June, 2021 google newsKD Facebook

बैगन की खेती / Brinjal Cultivation / Baigan Ki Kheti : बैगन की खेती (Brinjal Farming) भारत के प्रदेश पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा, कर्नाटक, बिहार, महांराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में की जाती है. बैगन की खेती (Baigan Farming) भारत के अलावा एशियाई देशों में भी की जाती है. बैगन की खेती (Baigan Cultivation) प्राचीन काल से भारत में होती चली आ रही है. बैंगन की फसल बाकी फसलों से ज्यादा सख्त होती है. इसके सख्त होने के कारण इसे शुष्क और कम वर्षा वाले क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता हैं.

Eggplant Cultivation
बैंगन की खेती के बारे में जानकारी

बैगन की खेती की पूरी जानकारी – Brinjal Farming in Hindi

जलवायु

बैगन की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए इसे गर्म मौसम में लगाया जाता है. ठंड के मौसम में कम तापमान होने के कारण फलों की विकृति का कारण बनता है. बैगन की नर्सरी डालते समय 25 डिग्री सेल्सिअस तापमान होना चाहिए जिससे बीजों का अंकुरण अच्छा होता है तथा अच्छे उत्पादन के लिए 15 से 25 डिग्री तापमान होना चाहिए. अगर तापमान 15 डिग्री से कम या 25 डिग्री से ज्यादा है तो पौधों पर फूल बनना बंद हो जाता है. अगर इस अवस्था में भी फूल आते है तो वे गिर जाते है. जब तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से कम हो तो ऐसे समय में पौधों की रोपाई नहीं करनी चाहिए, लम्बे फल वाली किस्मों की अपेक्षा गोल फल वाली किस्मे पाले के लिए सहनशील होती है तथा अधिक पाले के कारण पौधे मर जाते है या झाड़ीनुमा हो जाते है.

भूमि का चयन

बैंगन का पौधा कठोर होने के कारण विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है. बैगन की खेती से अच्छा उत्पादन लेने के के लिए 5 से 7 पी एच वाली उपजाऊ रेतीली दोमट मिट्टी, ढीली व भुरभुरी दोमट मिट्टी या कार्बनिक पदार्थों से धनी चिकनी दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है. अगेती फसल के लिए रेतीली दोमट भूमि तथा अधिक पैदावार के लिए मटियार दोमट भूमि अच्छी मानी गई है. जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. बैंगन की कुछ किस्में प्रतिकूल मिट्टी की स्थिति में अनुकूल होती हैं. इसलिए क्षेत्र व मिट्टी के अनुसार बैगन की किस्म का चयन करना फसल की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है.

खेत की तैयारी

बैगन की फसल के लिए खेत की तैयारी अच्छे से करना चाहिए. पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करनी चाहिए. उसके बाद 3 से 4 बार हैरो या देशी हल चलाकर पाटा लगाये भूमि के प्रथम जुताई से पूर्व गोबर की खाद डालनी चाहिए. अगर गोबर की खाद उपलब्ध नहीं है तो हरी खाद का प्रयोग करना चाहिए. आखरी जुताई 5% aaldrin 20-25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से डालकर करनी चाहिए. ऐसा करने से यह पौधों को दीमक और अन्य भूमिगत कीड़ो से होने वाले नुकसान से बचाएगा. पौध की रोपाई करने से पूर्व सिचाई सुबिधा के अनुसार भूमि को क्यारियों तथा सिंचाई नालियों में विभाजित कर लेना चाहिए जिससे सिंचाई में कोई परेशानी नहीं होगी.

बैगन की उन्नत किस्में – Improved Varieties of Brinjal

किसानों को अपने क्षेत्र की प्रचलित और अधिक पैदावार देने वाली वैरायटी का चयन करना चाहिए. किसानो को किस्मों का चयन बाजार की मांग व लोकप्रियता के आधार पर करना चहिए. हम आपको बैगन की कुछ प्रचलित प्रजातियों के बारें में बता रहे है.
लम्बे फल- पूसा परपल लोंग, पूसा परपल क्लसटर, पूसा क्रान्ति, पन्त सम्राट, आजाद क्रांति, एस- 16, पंजाब सदाबहार, ए आर यू 2-सी और एच- 7 आदि प्रमुख है.
गोल फल- पूसा परपल राउन्ड, एच- 4, पी- 8, पूसा अनमोल, पन्त ऋतु राज, टी- 3, एच- 8, डी बी एस आर- 31, पी बी- 91-2, के- 202-9, डीबी आर- 8 और ए बी- 1 आदि प्रमुख है.
छोटे गोल फल- डी बी एस आर- 44 और पी एल आर- 1 प्रमुख है.
संकर किस्में- (Hybrid varieties) अर्का नवनीत और पूसा हाइब्रिड- 6, एम•एच बी-2, एम एच बी-3, एम एच बी-9,एम ई बी एच-11,एम ई बी एच-16, एम ई बी एच-54, एम एच बी-56 प्रमुख है.
लम्बे फल- ए आर बी एच- 201 प्रमुख है.
गोल फल- एन डी बी एच- 1, ए बी एच- 1, एम एच बी- 10, एम एच बी- 39, ए बी- 2 और पूसा हाइब्रिड- 2 आदि प्रमुख है.

बैगन के बीज की मात्रा (Brinjal Seed Quantity)

बैगन के बीज की 400 से 500 ग्राम प्रति हैक्टेयर में आवश्यकता होती है वही संकर किस्मों का 250 से 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर बीज उपयुक्त होता है

बैगन की नर्सरी तैयार करने की विधि (Brinjal Nursery Method )

जिस खेत में नर्सरी उगानी है उस खेत की अच्छी प्रकार से जुताई कर मिट्टी को भुरभुरी बना लेना चाहिये. पौध उगने वाली जगह पर अच्छी सड़ी हुई गोबर या कम्पोस्ट की खाद आवश्यकतानुसार डालें ताकि पौधों की वृद्धि सही से हो सकें. बैगन के बीजों को बुबाई से पहले उनको थाइम या केप्टान 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित लेना चाहिए अगर खेत में सूत्रकृमि रोग (निमेटोड) की समस्या हो तो 8 से 10 ग्राम कार्बोफ्यूरॉन 3 जी प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से खेत में डालें. इसके बाद बैगन की पौध के लिए 15 सेमी उंची 5×1 मीटर आकार की क़्यरिया बना ले. आपको बता दे कि एक हेक्टेयर में पौध लगने के लिए इस तरह की लगभग 18-20 क़्यारियो की आवश्यकता पडती है
छिड़काव विधि – अगर आप छिड़काव विधि से बैगन की पौध ऊगा रहे है तो बुवाई की सुविधा के लिये बीज मे थोडी सूखी मिट्टी या राख मिलाकर क़्यारियो मे समान रूप से बिखेर दे.
पंक्ति विधि –यदि आप बीज को पंक्तियों में बोना चाहते है तो 15 सेमी की दूरी पर 1-1 •5 सेमी की गहराई पर बीज बो दे. बुवाई के बाद गोबर की बारीक खाद की एक सेन्टीमीटर मोटी परत से क़्यारियो को ढक दें.

दोनो ही विधि मे बुवाई करने के तुरंत बाद हजारे से पानी लगाना चाहिए. एक वीक के बाद बीजो का अंकुरण शुरू होने लगता है. बीज का जमाव शुरू होने पर घास और खरपतवार को हटाते रहना चाहिए ताकि पौधों की वृद्धि ठीक प्रकार से हो सके. 4-6 सप्ताह मे पौध रोपने योग्य हो जाती है

बैगन की फसल के लिए खाद और उर्वरक (Manure and Fertilizer for Brinjal Crop )

नर्सरी डालने के बाद जिस खेत में बैगन की पौध लगानी है उस खेत की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. बैगन की फसल के लिए खेत की 3 से 4 जुताई करें. पहली जुताई मिटटी पलटने वाले यानी डिस्क हेरो से करनी चाहिये.

बैगन की फसल से अधिक पैदावार लेने के लिए खाद और उर्वरको का महत्वपूर्ण योगदान होता है. बैगन की अच्छी फसल लेने के लिए निम्नलिखित मात्रा मे प्रति हेक्टेयर की दर से खाद व उर्वरक देने चाहिये

  • गोबर की खाद-200-250क़्विंटल
  • नाईट्रोजन-100किलोग्राम
  • फास्फोरस-50 किलोग्राम
  • पोटाश-50किलोग्राम

पौध की रोपाई से करीब 20-21 पहले गोबर की सडी हुई खाद को खेत में मिलकर जुताई करें. आखिरी जुताई से पहले 50 किलोग्राम नाइट्रोजन, 50 किलोग्राम फॉस्फोरस और 50 किलोग्राम पोटाश को प्रति हैक्टेयर की दर से खेत में समान रूप से बिखेर कर जुताई कर पाटा लगा दे. इसके बाद खेत में क्यारियां या नाले बना लें.

बुवाई का समय (Brinjal Sowing Time)

बैंगन की फसल को साल में तीन बार लगाया जा सकता है. जो इस प्रकार है
वर्षाकालीन फसल-नर्सरी तैयार करने का समय फरवरी से मार्च और मुख्य खेत में रोपाई का समय मार्च से अप्रेल उचित है.
शरदकालीन फसल- नर्सरी तैयार करने का समय जून से जुलाई और मुख्य खेत में रोपाई का समय जुलाई से अगस्त उचित है.
बसंतकालीन समय- नर्सरी तैयार करने का समय दिसम्बर और मुख्य खेत में रोपाई का समय दिसम्बर से जनवरी तक उचित है.

बैगन के पौध की रोपाई और दूरी

बीज बोने के चार सप्ताह (30 से 40 दिन ) या 10 से 15 सेंटीमीटर ऊंचाई के बाद बैगन की पौध रोपाई के लिये तैयार हो जाती है. पौध रोपाई से पहले खेत में क्यारियाँ और सिंचाई के लिये नालियाँ बना ले. पौध की रोपाई की दूरी वैरायटी और उगाने के समय पर निर्भर करती है.
क्यारियाँ – लम्बे फल वाली किस्म के लिये 60 सेमी और गोल फल वाली किस्मो के लिये 75 सेमी की दूरी पर पंक्तिया बना ले. और फिर इन पंक्तियो मे 60 सेमी की दूरी पर पौध रोपे।

  • लम्बे फल वाली किस्म- 60×60 सेमी
  • गोल फल वाली किस्म- 74×60सेमी

पंजाब बहार, पूसा अनमोल जैसी अधिक उत्पादन देने वाली किस्मो को 90×60 सेमी की दूरी पर प्रतिरोपीत करनी चाहिए.

टोप ड्रेसिंग

पौध की रोपाई के करीब 20 दिन बाद और पौधों पर फूल लगने के समय 20-20 किलोग्राम नाइट्रोजन को बुरकाकर कर फसल में दो बार देना चाहिए. वही संकर किस्मों के लिए यह मात्रा 30-30 किलोग्राम रहेगी.

बैगन की सिंचाई (Irrigation in Eggplant Plants)

गर्मी की ऋतु में 4 से 5 दिन की अन्तराल पर और सर्दी की ऋतु में 10 से 15 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करनी चाहिए. वर्षा ऋतु में सिंचाई आवश्यकतानुसार करें.

खरपतवार से बैगन की फसल को कैसे बचाएं ?

बैगन की फसल को खरपतवारों से बचाना बहुत ही आवश्यक है. वर्षा ऋतु की फसल मे अन्य फसलो की अपेक्षा खरपतवार अधिक निकलते है. अधिक पैदावार के लिए प्रारम्भिक अवस्था मे ही खरपतवार को निकाल देना चाहिए. वर्षाऋतु की फसल मे 3-4 निराई गूडाई और करनी चाहिये.

बैगन के फलों की तुड़ाई – Harvesting of brinjal

बैगन के फलों की तुड़ाई (Harvesting of brinjal) बैगन की पौध की रोपाई करने के 70-80 दिन बाद फल मिलने शुरु हो जाते है. जब बैगन के फल बड़े और रंग आने के बाद उसे तोड़ लेना चाहिए नहीं तो फलों का रंग फीका पड़ जायेगा. साथ ही फलों में बीज भी सख्त हो जाते है. जिससे मंडी में अच्छा भाव नहीं मिलता. फल लगने के 10 दिन बाद आप उसे तोड़ सकते है. फलों को तोड़ कर छायादार स्थान पर रखना चाहिए. जिससे बैगन की क्वालिटी पर फर्क नहीं पड़ेगा.

बैगन की पैदावार (Yield of Brinjal)

बैगन की औसतन पैदावार 200-250 क़्विंटल प्रति हेक्टेयर हो जाती है. पंजाब बहार, पूसा अनमोल , पूसा क्रांती, पन्त बैगन 129-5 जैसी किस्मो की उपज लगभग 400 क़्विंटल प्रति हेक्टेयर हो जाती है.

बैगन की फसल मे लगने वाले रोग और कीट और उनकी रोकथाम (Insects and Disease Control)

हरा तेला, मोयला, सफेद मक्खी और जालीदार पंख वाली बग

ये कीडे पौधों की पत्तियों के निचले हिस्से और पौधे के कोमल भाग से चूसकर पौधों को कमजोर कर देते हैं जिसकी वहज से उत्पादन पर गहरा असर पड़ता है

रोकथाम

इन कीड़ों की रोकथाम के लिए डाईमिथोएट 30 ई सी या मैलाथियान 50 ई सी या मिथाईल डिमेटोन 25 ई सी कीटनाशकों में से किसी एक की एक मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी के हिसाब से फसल पर छिड़काव करें. इस छिडकाव को 15 से 20 दिन बाद आवश्यकतानुसार फिर करें.

फल और तना छेदक

फसल पर इस कीट का प्रकोप होने से पौधों की शाखाएं मुरझा कर नष्ट हो जाती हैं और फलों में छेद हो जाते है. इसकी वजह से फलों की विपणन गुणवत्ता कम हो जाती हैं.

रोकथाम

इस रोग से प्रभावित पौधों को खेत से उखाड़ का नष्ट कर देना चाहिए. फल बनने पर कार्बोरिल 50 डब्ल्यू पी 4 ग्राम या फार्मेथियान 50 ई सी 1 मिलीलीटर या एसीफेट 75 एस पी 0.5 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए. आवश्यकतानुसार 10 से 15 दिन बाद इस प्रक्रिया को दोहराएं. दवा छिडकने के 7 से 10 दिन बाद फल तोड़ने चाहिए

छोटी पत्ती रोग

यह बैंगन का एक माइकोप्लाज्मा जनित विनाशकारी रोग हैं. इस रोग से प्रभावित पत्तियां छोटी होने के साथ गुच्छे के रूप में तने के ऊपर उगी हुई सी दिखाई देती हैं. पूरी तरह से इस रोग प्रभावित पौधा झाड़ीनुमा हो जाता है. इस प्रकार के पौधों पर फल नहीं आते है.

रोकथाम

इस रोग से प्रभावित पौधे को उखाडकर नष्ट कर देना चाहिए जिससे दूसरे पौधे प्रभवित न हो. यह रोग हरे तेले (जेसिड) द्वारा फैलता हैं. फसल को इस रोग से बचने के लिए एक मिलीलीटर डाईमेथोएट 30 ई सी प्रति लीटर पानी की दर से खेत में छिड़काव करना चाहिए तथा 15 दिन बाद यही प्रक्रिया दुबारा दोहरानी चाहिए.


झुलसा रोग

इस रोग से प्रभावित पौधे की पत्तियों पर विभिन्न आकार के भूरे से गहरे भूरे रंग के धब्बे बन आ जाते है. धब्बों में छल्लेनुमा धारियां दिखने लगती हैं

रोकथाम

फसल को इस रोग के प्रकोप से बचने के लिए मैन्कोजेब या जाईनेब 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के घोल का छिड़काव करें. इस छिड़काव को आवश्यकतानुसार 10 से 15 दिन के अन्तराल करें.

आद्रगलन (डेम्पिंग ऑफ)

इस रोग का प्रकोप पौधे की छोटी अवस्था में आता है. इस रोग से प्रभावित पौधे का जमीन की सतह पर स्थित तने का भाग काला पड़कर कमजोर हो जाता है. पौधे गिरकर मरने लगते है. यह रोग भूमि एवं बीज के माध्यम से फैलता हैं.

रोकथाम

फसल को इस रोग से बचाने के लिए बीजों को 3 ग्राम केप्टॉन प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें. नर्सरी में बुवाई से पूर्व थाईरम या केप्टॉन 4 से 5 ग्राम प्रति वर्गमीटर की दर से भूमि में डालें. नर्सरी के आसपास की भूमि से 7 से 10 इंच उठी हुई बनायें.

बैंगन की खेती – FAQ

Q1. बैंगन की खेती के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

Ans. बैगन की खेती की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढें. हमने इस आर्टिकल के द्वारा बैंगन की खेती के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है.
Q2. क्या बैंगन की खेती सालभर कर सकते है ?

Ans. हाँ, किसान भाईओ आप बैगन की खेती साल भर कर सकते है.
Q3. बैगन में लगने वाले कीड़े की दवा कौन सी है ?

Ans. बैगन की फसल विभिन्न प्रकार के रोग और कीड़े लगते है, वैसे तो हमने रोग और कीड़ो की रोकथाम के लिए कुछ दवाई बताई है उनका भी प्रयोग कर सकते है. आप के छेत्र में प्रचिलित दवाइयों का उपयोग कर सकते है.
Q4. कैसे डालें बैंगन की नर्सरी ?

Ans. बैगन की नर्सरी डालने का चयन ऋतु के हिसाब से किया जाता है. सवाल यह उठता है कि आप किस मौसम में नर्सरी डालना चाहते है
Q5. बैंगन की खेती कैसे करें ?

Ans. बैंगन की खेती कैसे करें इसके लिए इस आर्टिकल को पढें. आपको बैगन की खेती के बारें में सभी जानकारी मिलेगी.
Q6. बैंगन की उन्नत खेती कैसे करें ?

Ans. बैगन की उन्नत खेती करने के लिए आपको जलवायु, खेती के लिए भूमि का चयन, खाद की जानकारी, मेडिसिन के बारें में तथा रोग और उनकी रोकथाम आदि के बारें में अच्छे से जानकारी लेनी होगी तभी बैंगन की उन्नत खेती कर सकेंगे.
Q7. बैंगन की खेती का सही समय क्या है ?

Ans. बैंगन की खेती का सही समय सितम्बर-अक्टूबर माना जाता है. दिसम्बर-जनवरी में बैंगन की फसल तैयार हो जाती है
Q8. बैगन की सब्जी कैसे बनती है ?

Ans. बैगन की सब्जी विभ्भिन प्रकार से बन सकती है जैसे बैगन का भरता, आलू बैगन की सब्जी इसके अलावा बैगन से साउथ इंडिया में सांभर बनाया जाता है. इन सब के अतरिक्त बैगन के पकोड़े बहुत प्रसिद्ध है

अगर आपको Brinjal Farming in Hindi से संबन्धित अन्य जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है, साथ में यह भी बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है आप इस आर्टिकल को शेयर करें.

खेती-बाड़ी, बागवानी, मशीनरी, सरकारी योजनाओं, बिज़नेस आईडिया, पशुपालन, लाइफ स्टाइल एग्रीकल्चर सरकारी जॉब्स, उन्नत उद्योग और कृषि विज्ञान केंद्र से सम्बंधित विश्वसनीय जानकारी सबसे पहले कृषि दिशा पर पढें.
Last Modified: 3 August, 2023

नवीनतम लेख

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 2023 आवेदन
मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना | Rajasthan Mukhyamantri Nirogi Abhiyan Yojana 2023
Sahkar Kisan Kalyan Yojana 2023 | राजस्थान सहकार किसान कल्याण योजना
Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana 2023 | राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0
राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, Digital Seva Yojana लाभार्थी सूची
राजस्थान मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2023 आवेदन, डॉक्यूमेंट, पात्रता

पोस्ट से संबंधित आर्टिकल

Bathua ki Kheti
बथुआ की खेती, कब और कैसे कर | Bathua Cultivation in Hindi
French Bean ki kheti
फ्रेंच बीन्स की खेती, कब और कैसे करें | French Bean Cultivation in Hindi
Zucchini Cultivation
जुकिनी की खेती, कब और कैसे करें | Zucchini Cultivation in Hindi
Kundru ki Kheti
कुंदरू की खेती, कब और कैसे करें | Ivy Gourd Cultivation in Hindi
Sweet Potato Farming
शकरकंद की खेती, कब और कैसे करें | Sweet Potato Cultivation Farming in Hindi
Fenugreek Farming
मेथी की खेती, कब और कैसे करें | Fenugreek Cultivationin Hindi

Reader Interactions

Comments

  1. Rajkumar Sharma says

    June 6, 2021 at 4:34 am

    It is very useful information about Brinjal farming.

    Reply
    • Sanjay Sharma says

      August 7, 2021 at 11:01 am

      thank for comment

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

लेटेस्ट

  • राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 2023 आवेदन
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना | Rajasthan Mukhyamantri Nirogi Abhiyan Yojana 2023
  • Sahkar Kisan Kalyan Yojana 2023 | राजस्थान सहकार किसान कल्याण योजना
  • Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana 2023 | राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0
  • राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, Digital Seva Yojana लाभार्थी सूची

Fayde aur Nuksan

  • नाशपाती के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Pears (Nashpati) Benefits and Side Effects

    घी के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Desi Ghee Benefits in Hindi

    ब्रोकली के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Broccoli Eating Benefits and Side Effects in Hindi

    काला नमक के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Black Salt Benefits in Hindi

    काली किशमिश के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Black Raisins Eating Benefits and Side Effects

    कमरख के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Kamrakh Eating Benefits and Side Effects

    लेमन टी के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Lemon Tea Benefits and Side Effects in Hindi

    माका रूट के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Maca Root Benefits and Side Effects in Hindi

    सोडियम के फायदे, नुकसान एवं स्रोत | Sodium Eating Benefits and Side Effects in Hindi

    टमाटर के फायदे, नुकसान एवं उपयोग | Tomato Benefits and Side Effects in Hindi

Vegetable Farming

  • बथुआ की खेती, कब और कैसे कर | Bathua Cultivation in Hindi

    फ्रेंच बीन्स की खेती, कब और कैसे करें | French Bean Cultivation in Hindi

    जुकिनी की खेती, कब और कैसे करें | Zucchini Cultivation in Hindi

    कुंदरू की खेती, कब और कैसे करें | Ivy Gourd Cultivation in Hindi

    शकरकंद की खेती, कब और कैसे करें | Sweet Potato Cultivation Farming in Hindi

Medicinal & Aromatic Crops

  • मालाबार नीम की खेती कब और कैसे करे? | Malabar Neem Cultivation in Hindi

    ईसबगोल की खेती, कब और कैसे करें ? | Isabgol Cultivation in Hindi

    चिया सीड्स की खेती, कब और कैसे करें? | Chia Seeds Cultivation in Hindi

    मेहंदी की खेती, कब और कैसे करें? | Henna Cultivation in Hindi

    सफेद मूसली की खेती, कब और कैसे करें? | Safed Musli Cultivation in Hindi

Fruit Farming

  • एवोकैडो की खेती, कब और कैसे करें ? | Avocado Cultivation in Hindi

    खुबानी की खेती, कब और कैसे करें | Apricot Cultivation in Hindi

    शरीफा की खेती, कब और कैसे करें | Custard Apple Cultivation in Hindi

    अंगूर की खेती, कब और कैसे करें | Grapes Cultivation in Hindi

    किन्नू की खेती, कब और कैसे करें | Kinnow Cultivation in Hindi

Footer

सरकारी योजनाएं

Government Schemes UP Sarkari Yojana
Bihar Sarkari YojanaRajasthan Sarkari Yojana
Madhya Pradesh Yojana HP Sarkari Yojana
Haryana Sarkari Yojana राज्यवार योजना सूची

महत्वपूर्ण लिंक

  • फायदे और नुकसान
  • खेती-बाड़ी
  • पशुपालन
  • मशीनरी
  • गैजेट
  • Business Ideas
  • Sarkari Result
  • KVK Uttar Pradesh
  • KVK Bihar
  • Free Job Alert

संपर्क जानकारी

FacebookTwitter
InstagramYou Tube
google news

Copyright © 2023 Krishi Disha All Rights Reservedहमारे बारे में संपर्क गोपनीयता नीतिसाइटमैपवापस जाएँ।