बस्ती आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट | Ayushman Bharat Hospitals List Basti | PMJAY Hospitals List Basti | Jan Arogya Yojana Hospital List Basti : उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को “जन आरोग्य योजना” के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया के उदेश्य से भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से चलाये जा रहे सरकारी हॉस्पिटल के अलावा जनपद के कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स को इम्पैनलड किया है. इस योजना के तहत जिला बस्ती के किसी भी इम्पैनलड अस्पताल में आयुष्मान विजिटर परिवार कीमोथेरेपी से लेकर सीटी स्कैन ,हार्ट सर्जरी जैसी गंभीर बीमारियों का 500000 रूपये तक का कैशलेस इलाज करा सकते है. आज इस आर्टिकल के जरिये बस्ती के निवासियों को आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बस्ती चेक कैसे करें (Ayushman Bharat Hospital in List Basti Check) की विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले है. तो चलिए शुरू करते है.

आयुष्मान भारत योजना (Jan Arogya Yojana) के तहत चिन्हित लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बस्ती / Ayushman Bharat Hospital List Basti के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जिससे उपचार करने के लिए जाते वक्त दर-दर भटकना न पड़े. अगर जनपद बस्ती के लोगों को यह मालूम नहीं है कि जिला बस्ती में कौन कौन से सरकारी और गैर सरकारी हॉस्पिटल को बस्ती आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट / Basti Ayushman Bharat Hospital List में शामिल किया गया है. उनको यह लेख पूरा पढना चाहिए ताकि उनको मालूम हो सके कि बस्ती आयुष्मान हॉस्पिटल लिस्ट / Basti Ayushman Hospital List मैं कौन से हॉसिपटल को इम्पैनलड किया है. इसके अलावा इस आर्टिकल में बस्ती आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट चेक कैसे करते है (How to check Basti Ayushman Bharat Hospital List) इसके बारे में भी बताया जायेगा. आयुष्मान हॉस्पिटल लिस्ट यूपी के अलावा उत्तर प्रदेश के नागरिक Ayushman Hospitals List in Bareilly के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Ayushman Bharat Hospital List Basti – संक्षिप्त विवरण
लेख | Ayushman Bharat Hospitals List Basti |
जारीकर्ता | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | बस्ती जनपद के नागरिक |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएँ 2023 |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
PMJAY टोल फ्री नंबर | 14555/1800111565 |
बस्ती आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट
देश की जनता के स्वास्थ को ध्यान में रखकर राज्य और केंद्र सरकार समय समय पर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (health insurance policy) लेकर आती है जिनका सीधा फायदा बस्ती के नागरिकों को मिलता रहे उसके लिए बस्ती जिले में राज्य और केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे सभी सरकारी अस्पतालों लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके अलावा जनपद बस्ती के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिल सके उसके लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी इस योजना के पेनल में शामिल किया गया है. इस स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Plan) के लाभार्थी परिवार मात्र 30 रुपये में “गोल्डन कार्ड” बनवा कर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार करा सकते हैं. आइये जानते है आयुष्मान हॉस्पिटल लिस्ट बस्ती / Ayushman Bharat Hospital List Basti Check कैसे करें.
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बस्ती कैसे देखें
बस्ती जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट चेक / Jan Arogya Yojana Hospital List Basti Check करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कर सकते है. आइये जानते है कि Ayushman Bharat Hospital List Basti कैसे चेक करते है.
स्टेप 1:- पीएमजेएवाई के पोर्टल को ओपन करे
- आयुष्मान हॉस्पिटल लिस्ट बस्ती को देखने के लिए पीएमजेएवाई की वेबसाइट का नाम ब्राउज़र टाइप कर ओपन करें.
- पीएमजेएवाई पोर्टल का नाम गूगल सर्च बॉक्स में सर्च करने पर जो पहला लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक करने पर बीमा योजन की साइट ओपन हो जाएगी.
- इन सबके अलावा पीएमजेएवाई पोर्टल को डायरेक्ट लिंक के जरिये ओपन कर सकते है जिसका लिंक नीचे दिया है.
- बस्ती पीएमजेएवाई की ऑफिसियल वेबसाइट – pmjay.gov.in
स्टेप 2:- “Find Hospital” को सेलेक्ट करें
आयुष्मान योजना की साइट ओपन होने पश्चात होम पेज पर उपलब्ध “Find Hospital” लिंक पर क्लिक करने पर “Hospitals Search” वेब पेज ओपन हो जायेगा.
स्टेप 3:- बस्ती पीएमजेएवाई हॉस्पिटल लिस्ट चेक करें
हॉस्पिटल्स सर्च पेज पर निम्नलिखित जानकारियों को दर्ज कर आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट बस्ती चेक / Ayushman Bharat Hospital List Basti Check कर सकते है.
- सेलेक्ट स्टेट नाम उत्तर प्रदेश
- अपने जिले का चयन करें.
- हॉस्पिटल टाइप का सलेक्ट करें.
- सेलेक्ट स्पेशलिटी
- सेलेक्ट अस्पताल का नाम
- इम्पैनल्मेंट टाइप
ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को हॉस्पिटल्स सर्च पेज पर दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करते ही जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट बस्ती / Jan Arogya Yojana Hospital List Basti स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.
Ayushman Bharat Hospital List Basti PDF Download
बस्ती आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पीडीऍफ़ फॉर्मेट में आपके साथ साझा करने जा रहे है. नीचे दिए लिंक के जरिए आप Ayushman Bharat Hospital List Basti PDF Download कर सकते है.
PMJAY Hospital List Basti
आयुष्मान कार्ड अस्पताल सूची बस्ती / Ayushman Card Hospital List in Basti में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के नाम, एड्रेस, ईमेल और मोबाइल नंबर की जानकरी दी गई है, उस पर एक नजर डालें
आरोग्य हॉस्पिटल लिस्ट बस्ती हेल्प लाइन नंबर
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट योजना / PMJAY Hospital List Basti Check करने में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए निम्नलिखित नंबर्स पर कॉल कर सकते है.
PMJAY Office Address:
3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building,
Connaught Place, New Delhi – 110001
Toll-Free Call Center Number: 14555/ 1800111565
आयुष्मान भारत अस्पताल सूची बस्ती – FAQs
आशा करते है कि हमारे द्वारा बस्ती आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट की जानकारी आपको पसंद होगी .आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर करें. अगर आप इस आर्टिकल से जुड़े प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमको कमेंट कर सकते है.
Leave a Reply