अशोकारिष्ट पीने के फायदे (Ashokarishta ke Fayde) और नुकसान (Ashokarishta Benefits and Side Effects): अशोकारिष्ट सिरप (Ashokarishta Syrup ke Fayde) का उपयोग काफी लम्बे समय से एक जड़ी-बूटी की तरह किया जा रहा है. आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से समृद्ध अशोकारिष्ट पुरुष और महिलाओं के कई जटिल रोगों के रिस्क को कम करने कम करने के लिए एक वेहतर विक्लप हो सकता है. अशोकारिष्ट सिरप का सेवन महिलाओं के मासिक धर्म (Ashokarishta for irregular periods) और महिला हार्मोनल असंतुलन में अधिक फायदेमंद माना जाता है. मानव स्वस्थ के लिए अशोकारिष्ट के फायदे क्या होते है इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले अशोकारिष्ट क्या है और अशोकारिष्ट के औषधीय गुणों (Ashokarishta Health Tonic) के बारे में चर्चा करेंगे.
अशोकारिष्ट क्या है (What is Ashokarishta Syrup in Hindi)
अशोकारिष्ट एक आयुर्वेदिक सिरप जोकि अशोक के पेड़ की छाल के अर्क को अन्य जड़ी-बूटियों के साथ मिलकर तैयार किया जाता है. अशोकारिष्ट (Ashokarishta benefits) अनियमित मासिक चक्र, असंतुलित हार्मोन, पेट दर्द, कमर दर्द जैसे कई अन्य विकारों को ठीक करने के लिए रामबाण माना जाता है. इसके अलावा पुरुषों के कई रोगो में उपयोग किया जा सकता है. इस लेख के अगले भाग में अशोकारिष्ट के औषधीय गुणों को जानने का प्रयास करेंगे. अशोकारिष्ट के अलावा imli ke patte ke fayde, Singhparni ke fayde, Sej ke Fayde, Kala Jeera ke Fayde, Shatavari ke Fayde के बारे में जाने जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है.

अशोकारिष्ट के औषधीय गुण (Ashokarishta Medicinal Properties in Hindi)
अशोकारिष्ट (Ashokarishta Syrup Uses in Hindi) में कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते है जो महिलों की कई बीमारीओं के जोखिम को ठीक करने में मदद कर सकते है. अशोकारिष्ट ग्लाइकोसाइड्स, फ्लेवेनोइड्स, टैनिन्स, एल्केलाइड्स, कार्बोहाइड्रेट्स आदि प्रमुख पोषक तत्व से समृद्ध होता है. जो शरीर को कई प्रकार की परेशानियों से बचाने में मदद कर सकता है. अशोकारिष्ट के फायदे स्त्री रोगों (Benefits of Ashokarishta for Gynecological diseases) में किस प्रकार लाभ पहुंचाते है आगे विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे.
अशोकारिष्ट के फायदे (Ashokarishta ke Fayde in Hindi)
आर्टिकल के इस भाग में अशोकारिष्ट कौन कौन सी बीमारी में काम आता है? इसके बारे में जानेगे. जिससे अशोकारिष्ट सिरप के फायदों को समझने में आसानी होगी. चलिए जानते है कि अशोकारिष्ट के फायदे शरीर के लिए क्या हो सकते है यह जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें
1. अशोकारिष्ट के फायदे इम्युनिटी के लिए
अशोकारिष्ट सिरप (Ashokarishta Syrup) का इस्तेमाल कमजोर इम्युनिटी के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. दरसल, अशोकारिष्ट में इम्युनिटी बूस्ट करने वाले औषधीय गुण उपब्लध होते है. जो प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकता है.
2. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अशोकारिष्ट सिरप
अशोकारिष्ट सिरप एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव से ओतप्रोत होता है. जिससे हृदय विकार, पेट संबंधी समस्या, पुरानी कब्ज, महिलाओं की समस्या जैसी आदि परेशानियों को ठीक करने के साथ फ्री रेडिकल्स को ख़त्म करने में सहायक होता है. अशोकारिष्ट सिरप के फायदे (Benefits of Ashokarishta Syrup in Hindi) शरीर के तीनों दोषों को ख़त्म करने के लिए में लाभकारी हो सकते है.
3. अशोकारिष्ट सिरप फॉर पीरियड्स
अशोकारिष्ट के फायदे (Ashokarishta Syrup for periods) अनियमित मासिक चक्र, पेट दर्द, कमर दार्द जैसे आदि समस्याओं में प्रभावशाली माना जाता है. अशोकारिष्ट का सेवन महिलाओं से सम्बंधित परेशानियों को ठीक करने में मददगार हो सकता है. रुका हुआ पीरियड लाने के लिए अशोकारिष्ट (Ashokarishta Benefits for Periods in Hindi) का सेवन कर सकते है.
4. पाचन तंत्र के लिए फयदेमंद अशोकारिष्ट
अशोकारिष्ट के उपयोग (Ashokarishta uses) से पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में असरदार होता है और पेट की जटिल बीमारियों को खत्म कर भूख बढ़ने में सहयोग करता है. अशोकारिष्ट पीने के फायदे मानव के पाचक तंत्र (Human digestive system) को दुरुस्त रखने में मददगार हैं.
5. पेट दर्द में लाभकारी अशोकारिष्ट
पेट दर्द, गैस पेट सम्बन्धी आदि परेशानियों में अशोकारिष्ट सिरप का उपयोग किया जा सकता है क्योकि इसमें पाचन शक्ति बढ़ाने का प्रभाव होता है. कब्ज, अपच की वजह से यदि पेट में दर्द होता है तो अशोकारिष्ट जड़ी-बूटी का सेवन करने पर राहत मिल सकती है. अशोकारिष्ट के फायदे पाचन (Benefits of Ashokarishta in digestion) शक्ति बढ़ने, पेट दर्द की समस्या आदि से निजात दिलाने में सहायक होते है. कुछ विशेषज्ञ का मानना है कि अशोकारिष्ट पेट दर्द के लिए घरेलु उपचार के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है.
6.ऑस्टियोपोरोसिस में लाभकारी अशोकारिष्ट सिरप
ऑस्टियोपोरोसिस की परेशानी में अशोकारिष्ट सिरप उपयोगी माना जाता है. इसके सेवन से कमजोर हड्डियों को मजबूती मिलती है और साथ ही हड्डियों का घनत्व बढ़ाने में मदद करता है. अशोकारिष्ट सिरप के फायदे ऑस्टियोपोरोसिस में सकारात्मक प्रभाव दिखाई देते है.
7. हार्मोन असंतुलन के लिए अशोकारिष्ट
महलाओं में हार्मोन असंतुलन की वजह से बजन बढ़ाने की समस्या, भूख ना लगना, स्किन पर दाग धब्बे व झाइयों की समस्या, मासिक चक्र में में शीघ्रता वे देरी आदि समस्याओँ में अशोकारिष्ट का उपयोग कर सकते है. क्योकि इसमें एस्ट्रोजेनिक तत्व पाया जाता है जो हार्मोन को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए अशोकारिष्ट के फायदे हार्मोन को संतुलित करने में बेहतर माने जाते है.
8. अल्सर में फायदेमंद अशोकारिष्ट
अशोक के पेड़ की छाल से निकलने वाला इंडिका सारका नामक अर्क में एंटी-अल्सर के गुण मौजूद होते जो अल्सर की समस्य में राहत पहुंचने का काम करता है. इसलिए अशोकारिष्ट के फयदे अल्सर की परेशनी को ठीक करने में अपना अहम रोल निभाते है.
जड़ी-बूटिओं से बना अशोकारिष्ट महिलाओं के लिए एक प्रसिद्ध टॉनिक है जो गर्भाशय में ऐंठन, पेट दर्द, मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द, रजोनिवृत्ति के लक्षण, बवासीर, महिला बांझपन जैसी आदि महिलाओं की परेशानी में राहत देने वाला हो सकता है. यह आयुर्वेदिक का बहुत ही प्रसिद्ध फार्मूला है जिसके सेवन से स्त्री रोगों को दूर करने में हेल्प मिलती है. अशोकारिष्ट के फायदे (Ashokarishta Health Benefits) महिलों के लिए बेशुमार हो सकते है वशर्ते इसका उपयोग सही तरीके से किया जाए तो. आइये जानते है अशोकारिष्ट पीने का तरीका क्या है.
अशोकारिष्ट का सेवन कैसे करें (How to Use Ashokarishta)
अलग-अलग विमारियों में अशोकारिष्ट पीने का तरीका भी अलग हो सकता है. तो चलिए जानते है अशोकारिष्ट के तरिके क्या हो सकते है.
अशोकारिष्ट कैसे पिए
1. अशोकारिष्ट को बिना पानी एक नहीं पीना चाहिए.
2. अशोकारिष्ट का सेवन खाली पेट या भोजन के बाद कर सकते है.
अशोकारिष्ट के सेवन से होने वाले फायदे और उपयोग के बारे में जानने के बाद अब बारी आती है अशोकारिष्ट के नुकसान की. चलिए बिना देर किये अशोकारिष्ट पीने के नुकसान जानेंगे
अशोकारिष्ट पीने के नुकसान (Side Effects of Ashokarishta in Hindi)
जड़ीबूटियों द्वारा बनाई गई अशोकारिष्ट महिलाओं (Ashokarishta Syrup for Women) की प्रसिद्ध औषधि है जिसको पीने से कई स्वस्थ लाभ मिल सकते है. अगर इसको डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा में पीते है तो इसके नुक़्सानो से बचा जा सकता है. लेकिन अधिक मात्रा में सेवन करने पर अशोकारिष्ट के नुकसान क्या होते है वे कुछ इस प्रकार है.
अशोकारिष्ट के नुकसान (Ashokarishta Side Effects)
1. इसके अधिक सेवन से एसिडिटी, जलन की परेशानी हो सकती है.
2. अधिक मात्रा में सेवन करने से नियमित मासिक चक्र में प्रभावित कर सकता है.
3. हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर करना चाहिए.
4. अशोकारिष्ट बनाने में गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए डायबिटीज रोगियों को इसका उपयोग डॉक्टर के परामर्श पर करना चाहिए.
5. अशोकारिष्ट के अन्य कई नुकसान हो सकते है इसलिए इसका सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए.
बाजार में डाबर अशोकारिष्ट सिरप (Dabur Ashokarishta Syrup), बैद्यनाथ अशोकारिष्ट सिरप (Baidyanath Ashokarishta Syrup) जैसे आदि अशोकारिष्ट सिरप (Ashokarishta Health Tonic) उपलब्ध है.
इस लेख के जरिये अशोकारिष्ट के फायदे, अशोकारिष्ट के उपयोग और अशोकारिष्ट के नुकसान (Ashokarishta ke Nuksan in Hindi) के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Ashokarishta ke fayde aur nuksan (Ashokarishta Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि अशोकारिष्ट के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply