आंवला चूर्ण खाने के फायदे (Amla Churna ke Fayde) एवं नुकसान (Amla Churna Health Benefits and Side Effects in Hindi): आंवला चूर्ण (Amla Churna Khane ke Fayde) का प्रत्येक भारतीय रसोई में एक विशेष स्थान है. जिसके सेवन से शरीर की कई बीमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है. आंवला पाउडर (Gooseberry Powder) अपच ,बदहजमी, बालों और त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी माना गया है. आंवला चूर्ण में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर के लिए किस प्रकार लाभकारी हो सकते है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि दिशा के इस आर्टिकल को जरूर पढें. आंवला चूर्ण के फायदे जानने से पहले इसमें आंवला चूर्ण क्या होता है इसके बारे में आपको बता देते है. जाने Amla ke Fayde
आंवला चूर्ण (Amla Churna)
आंवला से बनाये गए चूर्ण को आंवला चूर्ण (Gooseberry Powder) कहते है जो स्वस्थ के लिए रामबाण साबित होता है. आंवला चूर्ण का शहद, दूध, गर्म पानी के साथ कर सकते है. आंवला चूर्ण के औषधीय गुण बालों से लेकर सम्पूर्ण स्वस्थ के लिए लाभकारी हो सकता है. आर्टिकल के अगले खंड में आंवला चूर्ण में पाए जाने वाले पोषक तत्व और औषधीय गुणों के बारे में जानकारी लेते है. आंवला चूर्ण खाने के फायदे अलावा Kishmish ke Pani ke Fayde, Chyawanprash ke Fayde, Neem ke Fayde, Oregano ke Fayde, Nimbu ke Chilke ke Fayde के बारे में जाने जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है.
आंवला चूर्ण खाने के फायदे (Amla Churna ke Fayde) एवं नुकसान (Amla Churna Health Benefits and Side Effects in Hindi)
आंवला चूर्ण के पोषक तत्व और औषधीय गुण (Nutrients and medicinal properties of amla churna):- आंवला चूर्ण में विभ्भिन प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते है जिनमें विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन ई, कैल्शियम, आयरन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, फॉस्फोरस आदि पोषक तत्व मौजूद होते है इनके अलावा आंवला चूर्ण एंटी ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होता है. जो शरीर को कई रोगो से बचाने में मदद करते है.
आंवला चूर्ण के फायदे (Amla Powder Benefits in Hindi)
आयुर्वेद के अनुसार आंवला चूर्ण के फायदे स्किन, प्रतिरोधक क्षमता, पेट में भारीपन, अपच और बदहजमी की समस्या में लाभकारी माना जाता है. आंवला चूर्ण के फायदे शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो सकते है. शरीर के लिए आवंला चूर्ण किस प्रकार फायदेमंद है, वे इस प्रकार है.
1.वजन कम करें आंवला चूर्ण (amla good for weight loss)
आंवला चूर्ण में बजन नियंत्रित करने के सम्पूर्ण गुण पाए जाते है जो शरीर के मेटाबोलिक रेट को सही करने में मदद कर सकता है. आंवला चूर्ण के फायदे शरीर के अतरिक्त वजन को कम करने में फायदेमंद साबित हो सकते है.
2. इम्यूनिटी के लिए आंवला चूर्ण के फायदे
आंवला चूर्ण में एंटीऑक्सीडेंट, इम्यूनोमॉड्यूलेटरी बिटामिन सी के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकते है. आंवला चूर्ण के फायदे (Amla Powder Good for immunity) रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकते है.
3. पाचन के लिए फायदेमंद आंवला चूर्ण ((Amla powder beneficial for digestion))
आंवला चूर्ण (Gooseberry Powder) फाइबर का मुख्य स्रोत माना जाता है जो पाचन क्रिया मजबूत बनाने में मदद कर सकते है. आंवला चूर्ण का सेवन कब्ज, एसिडिटी, जी मिचलाने और पेट सम्बन्धी समस्याओं को ठीक करने में अपना योगदान देता है. आंवला चूर्ण खाने से शरीर के विषक्त विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है. आंवला चूर्ण का नियमित सेवन करने से पेट साफ होता है और भूख बढ़ने लगती है.
4. हड्डियों के लिए आंवला चूर्ण के फायदे (Amla Churna good for bones)
हड्डियों के लिए कैल्शियम की आवश्यकता होती है जिससे कमजोर हड्डियों को मजबूत बनाया जा सकता है. आपको बता दें आंवला चूर्ण कैल्शियम का अच्छा प्राकृतिक स्रोत माना जाता है.
5. त्वचा के लिए आंवला चूर्ण के फायदे (Gooseberry powder good for skin)
आंवला के चूर्ण में प्राकृतिक रूप से एंटी-एजिंग गुण मुख्य रूप से पाए जाते है जो स्किन की झुर्रियों को कम करने में मदद कर कटा है. आंवला चूर्ण त्वचा की परेशानियों में फायदेमंद साबित हो सकता है..
6. बालों के लिए आंवला चूर्ण के फायदे (amla powder good for hair)
आंवला चूर्ण में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट औषधीय गुण पाए जाते है जो बालों के लिए लाभकारी हो सकते है.
7. आंखों के लिए फायदेमंद आंवला चूर्ण
आंवला चूर्ण विटामिन-सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है जो आँखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद कर सकती है. आंवला चूर्ण में मौजूद अन्य पोषक तत्व आँखों की कई अन्य परेशानियों फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
8. कैंसर में लाभकारी आंवला चूर्ण (Amla powder beneficial in cancer)
आंवला चूर्ण केमोमोडायलेटरी (Chemomodulatory), रेडियोमॉडुलेटरी (Radiomodulatory), केमप्रोवेन्टिव इफेक्ट (Chemopreventive effects), एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट jaise आदि गुण पाए जाते है जो कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार साबित हो सकते है.
9. पुरुषों के लिए आंवला चूर्ण (amla powder for men)
आंवला चूर्ण में स्पर्म काउंट (increase sperm count) बढ़ाने वाले तत्व पाए जाते है. जिसके नियमित सेवन से फर्टिलिटी को सुधारा जा सकता है. आंवला चूर्ण के फायदे फर्टिलिटी बढ़ाने का कारगर उपाय है.
10. डायबिटीज और ब्लड प्रेशर फायदेमंद आंवला चूर्ण
आंवला चूर्ण का रोजाना सेवन करने से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर (Amla powder beneficial for diabetes and blood pressure) को नियंत्रित करने में सहायता मिल सकती है. आंवले में पाए जाने वाले क्रोमियम कंटेंट शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करने में सहायक हो सकते है.
11. खून साफ करे आंवला चूर्ण (Amla powder cleanses the blood)
आंवला चूर्ण में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट् भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो खून को साफ करने में मदद कर सकता है. जिसकी वजह से स्किन साफ हो सकती है .
12. कब्ज दूर करे आंवला चूर्ण (Amla powder good for constipation)
गलत खान पान की वजह से कब्ज की समस्या आम बात हो गई है. कब्ज से छुटकारा पाने के लिए रात को सोने से पहले आंवला चूर्ण का उचित मात्रा में सेवन करना चाहिए. कुछ दिन तक आंवला चूर्ण का सेवन स्वस्थ के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
13. लीवर का रखे घायल आंवला चूर्ण (amla powder good for Liver)
आंवला चूर्ण शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है. इसके सेवन से विषाक्त पदार्थों को शरीर से बहार निकलने में मदद मिल सकती है.
आंवला चूर्ण के 13 फायदे आपके स्वस्थ को बेहतर बनाने में मदद कर सकते बशर्ते इसका सेवन सही तरीके से किया गया हो. चलिए हम आपको आंवला चूर्ण के उपयोग के नारे में बतातें है.
आंवला चूर्ण का उपयोग कैसे करें (How to Use Amla Powder in Hindi)
आंवला चूर्ण के फायदे जानने के बाद आंवला चूर्ण का उपयोग कैसे करें इसकी विस्तृत जानकरी नीचे दी गई है.
आंवला चूर्ण का उपयोग ( Use of Amla Powder)
1. कब्ज के लिए आंवला चूर्ण का उपयोग रात में सोते समय कर सकते है.
2. आंवला चूर्ण को शहद के साथ खाया जा सकता है.
3. कफ और खांसी में आंवला चूर्ण का इस्तेमाल किया जा सकता है.
4. आंवला चूर्ण का इस्तेमाल अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते है.
आंवला चूर्ण के नुकसान (Side Effects of Amla Powder in Hindi)
आंवला पाउडर के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते है लेकिंन आंवला पाउडर के नुकसान कम ही देखने को निलते है. फिर भी एक नजर आंवला पाउडर के नुकसान पर डाल लेते है.
आंवला चूर्ण के नुकसान
1. आंवला चूर्ण के इस्तेमाल से शरीर में ग्लूकोज की मात्रा कम हो सकती है. इसलिए ब्लड प्रेशर वाले लोग आंवला चूर्ण का सेवन डॉक्टर की सलाह पर करें.
2. आंवले का सेवन तेज़ी से वजन कम कर सकता है जिनका पहले से वजन कम उनको डॉक्टर के परमर्श के बाद ही
आंवला चूर्ण का उपयोग करें.
3. गर्भावस्था क समय आंवला पाउडर का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से करें क्यों इसका अधिक सेवन कब्ज, दस्त, अपच और निर्जलीकरण की वजह हो सकती है.
इस लेख के जरिये आंवला चूर्ण के फायदे, आंवला चूर्ण का उपयोग कैसे करें और आंवला चूर्ण के नुकसान के बारे में जानकरी देने की एक कोशिश की है. अगर आपको Amla Churna ke Fayde aur Nuksan (Amla Powder Health Benefits and Side Effects in Hindi) से संबन्धित अन्य जानकरी लिए आप हमें कमेंट कर सकते है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको जरूर शेयर करे ताकि आंवला चूर्ण के फायदे अन्य लोगो तक पहुंच सके.
Disclaimer:- इस आर्टिकल में बताये गए फायदे, नुकसान और उपयोग की कृषि दिशा कोई पुष्टि नहीं करता है. इस जानकारी को केवल सामान्य सूचना और सुझाव के रूप में लें. इनका उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Leave a Reply