Air Filtering Plants: वर्तमान समय हम लोग प्रदूषित वातावरण में रहा रहे है, चाहे वो घर हो या बहार हर जगह दूषित वातावरण ही मिलेगा. हम सभी को सिखाया गया है कि वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ पौधे लगाने चाहिए. यह पेड़ पौधे हमारे घर की आबो-हवा को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करते है. लेकिन जानकारी का आभाव होने के कारण हमको यह पता नहीं होता है कि घर में किन पौधों को लगाना चाहिए जो वातावरण को शुद्ध करते है. आप जानकर हैरान रह जायेंगे कि कुछ ऐसे प्लांट्स हैं जो इन जहरीली गैसों को अवशोषित करके घर के अंदर की हवा को शुद्ध करते है. इनमें से कुछ पौधों को आप अपने अपने बेड रूम मे भी रख सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताना चाहते है कि घर में कौन कौन से पौधे लगाने चाहिए. जो घर की आबो-हवा स्वच्छ बनाते है.
एक अध्ययन की रिपोर्ट से पता चला है, जिसमें बताया गया कि इंडोर पौधे कार्बन डाई ऑक्साइड गैस को खींचकर ऑक्सीज़न में परिवर्तित करने के अलावा अन्य ज़हरीली गैसों को भी समाप्त करने कि क्षमता रखते हैं. कार्बन डाई ऑक्साइड के अलावा घरों के अंदर जो खतरनाक गैसें पाई जाती हैं वो मुख्यतः ये हैं – Benzene, Formaldehyde, Trychloroethylene, Xylene, Toluene, Ammonia. अब आप यह सोच रहे होंगे इतनी खतरनाक गैसें घर मे कहाँ से आ जाती हैं. हम आपको बताते है ये गैसें कहा से आती है यह गैसें घरों के अंदर से ही आती है जैसे – घर के कार्पेट , पेंट , वालपेपर , कुर्सी मेज या बिजली के उपकरण आदि. अध्यन में यह भी बताया गया है कि एक 10 x 10 वर्ग फुट के कमरे की हवा को शुद्ध करने लिए कम से कम 1 पौधा जरूर लगा होना चाहिए. स्टडी में कुछ पौधों की लिस्ट भी बताई गयी है जो कि हवा के जहरीले पदार्थों को हटाकर उसको शुद्ध करने का काम करते हैं. उनका हम इस लेख में बताने जा रहे है.
List of Air Purifying Plants
स्पाइडर प्लांट (Spider plant)
यह पौधा जाइलीन, बेंजीन, फॉरमलडिहाइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी विषैली गैसों से वातावरण को शुद्ध करता है. इस पौधे की देखभाल काम करनी पड़ती है और यह पौधा कम धूप में भी जीवित रह सकता है.
बांस का पौधा (Bamboo plant)
यह पौधा बेंजीन और ट्राइकलोरेथिलीन जैसे प्रदूषको को फ़िल्टर करने की क्षमता रखता है. फर्नीचर से निकलने वाले प्रदूषक फॉर्मल्डेहाइड और ट्राइकलोरेथिलीन को शुद्ध करता है. इसलिए इस पौधे को फर्नीचर के आसपास के स्थानों में रख सकते हैं. इस पौधे को ज़्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती.
स्नेक प्लांट(Snake plant)
यह पौधा फॉर्मल्डेहाइड को फ़िल्टर करता है जोकि आमतौर पर व्यक्तिगत देखभाल में इस्तेमाल किये जाने वाले उत्पादों में पाया जाता है. इस पौधे के लिए बाथरूम के लिए सबसे उपयुक्त जगह है क्योंकि यह कम रोशनी और नम इलाको में भी जीवित रह सकता है.
रबर प्लांट (Rubber plant)
घर के कमरे या ऑफिस के बंद कमरे में की हवा को शुद्ध करने के लिए रबर प्लांट्स लगाना चाहिए. इस पौधे को काम धूप की जरूरत पड़ती है. रबर प्लांट्स वुडन फर्नीचर से निकलने वाले हानिकारक ऑर्गेनिक कंपाउंड फॉरमलडिहाइड से वातावरण को शुद्ध करता है. इस लिए इसको लकड़ी के सोफे या बेड के नजदीक रबर प्लांट जरूर रखें
Dwarf Date Palm
कॉमन नाम | Dwarf Date Palm |
वानस्पतिक नाम | Phoenix roebelenii |
सूरज की रोशनी | Shade/Full shade |
पानी /सिंचाई | Normal |
मेंटेनेंस लेवल | Low |
इनडोर प्लांट | Yes |
Areca Palm
कॉमन नाम | Areca Palm |
वानस्पतिक नाम | Dypsis lutescens |
सूरज की रोशनी | Shade/Full shade |
पानी /सिंचाई | Normal |
मेंटेनेंस लेवल | Low |
इनडोर प्लांट | Yes |
Boston Fern
कॉमन नाम | Boston Fern |
वानस्पतिक नाम | Nephrolepis exaltata |
सूरज की रोशनी | Shade/Full shade |
पानी /सिंचाई | Normal |
मेंटेनेंस लेवल | Low |
इनडोर प्लांट | Yes |
Devil’s Ivy/ Money Plant
Money Plant | |
वानस्पतिक नाम | Epipremnum aureum |
सूरज की रोशनी | Shade/Full shade |
पानी /सिंचाई | Normal |
मेंटेनेंस लेवल | Low |
इनडोर प्लांट | Yes |
Leave a Reply