अब उत्तर प्रदेश की 7479 सहकारी समितियों में जुगाड़ से भर्ती नहीं हो सकेगी. दरअसल, अब सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) में नियुक्ति पाने के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) लिखित परीक्षा का Sarkari Results 2022 देखने के लिए यहाँ Latest Sarkari Result info पर क्लिक करे
job alert 2021 – विभाग द्वारा रिक्त पदों पर चयन के लिए नियमावली व पाठ्यक्रम भी तय कर दिया गया है. अब इन नियुक्ति के लिए साक्षात्कार नहीं होगा, बल्कि ऑनलाइन या ऑफलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा. Sarkari Job 2022 Alerts
बता दें कि यूपी सरकार द्वारा 2020 में पैक्स कर्मचारी सेवा विनियमावली तैयार की थी, जिसमें सहकारी समिति के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष किया था. Get Rojgar Results 2022 for all यूपी सहकारी समिति में भर्ती
job alert sarkari : इसका लाभ समितियों के सचिवों के साथ प्रभारी सचिव, आंकिक, विक्रेता, चौकीदार और अन्य सहयोगियों को मिल रहा है. इस विनियमावली के नियम 9(1) के तहत नई नियुक्ति के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत आयुक्त व निबंधक सहकारिता बीएल मीणा की ओर से जारी किया गया है. यूपी सहकारी समिति द्वारा इस प्रकार की भर्ती के लिए Free Job Alerts 2022 यहाँ प्राप्त कर सकते है
हाईस्कूल स्तर के 120 प्रश्न होंगे (There will be 120 questions of high school level)
नए नियम के तहत स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्तियों का निर्धारण संबंधित पैक्स की प्रबंध कमेटी करके चयन समिति से अनुरोध करेगी. उसका विज्ञापन चार सदस्यीय चयन समिति द्वारा प्रकाशित किया जाएगा. इसके आवेदन पत्र का प्रारूप भी तय हो चुका है.Sarkari Result In Hindi 2022
आवेदन शुल्क और तिथि (Application Fee and Date)
बता दें कि सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी से 500 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा, तो वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी से 250 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा.
अभ्यर्थी विज्ञापन की तारीख से एक माह तक आवेदन कर सकेंगे. लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न 1.25 अंक का होगा, साथ ही हर गलत उत्तर पर .25 अंक की कटौती भी होगी. परीक्षा का पाठ्यक्रम हाईस्कूल स्तर का होगा.
प्रश्न पुस्तिका ले जा सकेंगे अभ्यर्थी (Candidates will be able to carry the question booklet)Upcoming Rojgar Result 2022
भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले हर प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंग. प्रश्न पुस्तिका की 4 बुकलेट तैयार की जाएंगी, जिसे अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे. यह प्रश्नपत्र चयन समिति तैयार कराएगी, साथ ही परीक्षा संबंधित कार्य के लिए टेंडर के जरिए से एजेंसी का चयन किया जाएगा.
इसके बाद चयन समिति सदस्यों में से किसी को परीक्षा प्रभारी नामित किया जाएगा, जो अपर जिला सहकारी अधिकारी के पद से कम नहीं होगा. बता दें कि ओएमआर शीट की कार्बन कापी भी ले जाने की अनुमति होगी. परीक्षा जिला स्तर पर ही कराई जाएगी. यूपी सहकारी समिति भर्ती की लिखित परीक्षा का Rojgar Results 2022 यहाँ देख सकते है.
चयन के बाद देना होगा अभिलेख (Records to be given after selection)
आपको बता दें कि इसमें आवेदन पत्र के साथ कोई अभिलेख नहीं मांगा जाएगा. मगर चयन होने के बाद नियमानुसार सत्यापन अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्रों व उनके प्रभारियों का चयन समिति ही करेगी.
बताया जा रहा है कि हर केंद्र पर 500 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी. परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग मिलेगा. आवेदन पूरा होने के 3 माह में परीक्षा कराई जाएगी. इसके साथ ही संस्थावार अभ्यर्थियों का आवंटन मेरिट के आधार पर किया जाएगा और परीक्षा की तारीख से 7 दिन के भीतर परिणाम घोषित हो जाएगा.
जब समिति चयन सूची मिल जाएगी, उसके बाद 15 दिन में नियुक्तिपत्र जारी किया जाएगा और फिर चयनितों को 30 दिन में कार्यभार ग्रहण करना होगा.
इन विषयों के होंगे प्रश्न (Questions from these subjects will be)
सामान्य अध्ययन : 30
सामान्य हिंदी/अंग्रेजी : 30
सामान्य गणित/रीजनिंग : 30
विभागीय/विषयसंबंधित जानकारी : 30
पदों का ब्योरा (Details of posts)
कर्मचारियों के कुल स्वीकृत पद : 8072
कुल रिक्त पद (जनवरी 2021 तक) : 2745
ध्यान दें कि कर्मचारियों की संख्या समिति के व्यवसाय के आधार तय किया जाएगा.
आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यूपी सहकारी समिति में भर्ती अब लिखित परीक्षा के Rojgar Results देखने के लिए कृषि दिशा पर रोजाना विजिट करें.
Leave a Reply